जोधपुर. जिले के करवड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में दो युवक शामिल है, जिसमें एक ने नाबालिग को उसके दोस्त के साथ दोस्ती करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद दोस्ती का फायदा उठाकर नाबालिग के साथ 2 बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- 3 साल तक की सजा वाले अपराध में आरोपियों को 17 जुलाई तक गिरफ्तार नहीं करें: हाईकोर्ट
पीड़िता ने बुधवार को करवड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने बुधवार को उसका मेडिकल कराया. करवड़ थानाधिकारी भरत रावत के अनुसार इस मामले में दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घड़ाव निवासी महेश ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जबकि पहले उसके साथी रमेश ने नाबालिग पर महेश से दोस्ती का दबाव बनाया. जब बातचीत होने लगी तो 15 मई को ये लोग गाड़ी लेकर आए और पीड़िता को अपने साथ लेकर गए थे, फिर महेश ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं, इस घटना के एक दिन बाद भी रात को पीड़िता के घरवाले आंगन में सो रहे थे तब भी ये लोग आए और फिर से महेश ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.