ETV Bharat / city

जोधपुर: ब्लैकमेल कर ज्वैलर से डेढ़ साल में पांच लाख हड़पे, आभूषण भी लिए

जोधपुर के महामंदिर थाने में एक ज्वैलर ने ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया है. ज्वैलर ने बताया कि दो महिलाएं और दो पुरुषों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे करीब पांच लाख रुपये और जेवरात हड़प लिए हैं. साथ ही आरोपियों ने ज्वैलर के घर आकर मारपीट की और धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित ज्वैलर ने मामला दर्ज करवाया है.

cheating on jeweler in Jodhpur, cheating on jeweler by blackmailing
ब्लैकमेल कर ज्वैलर से डेढ़ साल में पांच लाख हड़पे
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:25 AM IST

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाने में एक ज्वैलर ने दो महिलाएं व दो पुरुषों के विरुद्ध उसे एक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल में करीब पांच लाख रुपए व कई जेवरात हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. ज्वैलर इसलिए पुलिस के पहुंचा कि 3 दिन पहले ब्लैकमेलर महिलाओं ने उसे कायलाना के पास बुलाकर बाइक लूटने के साथ सोने की अंगूठी छीनकर 50 हजार रुपए की मांग की. 6 फरवरी को उसके घर में आकर मारपीट की और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ रुपए की मांग की. इस घटना के बाद परिवार सदस्य भी सकते में आ गए. ज्वैलर ने महामंदिर थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है.

ब्लैकमेल कर ज्वैलर से डेढ़ साल में पांच लाख हड़पे

महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज सियाग के अनुसार ज्वैलर ने रिपोर्ट देकर बताया कि करीबन 17-18 माह पहले तरुण प्रजापत नाम के व्यक्ति ने पीड़ित ज्वैलर को चांदी के जेवरात खरीदने के लिए उसे एक स्थान पर बुलाया. जहां पर पहले से ही नेहा नाम की महिला मौजूद थी. जो महिला उसके गले लिपट गई. इस पर उसके फोटोग्राफ्स खींच लिए गए और वीडिया बना लिया. इसके दो-तीन दिन बाद ही उसे फोटोग्राफ्स भेज कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगे.

पढ़ें- फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में खाता खुलवा कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इस ब्लैकमेलिंग में कुछ समय बाद ललिता उसका साथी प्रेम सिंह भी शामिल हो गए. चारों ने मिलकर पीड़ित ज्वैलर से डेढ़ साल में कभी नकद तो कभी सोने चांदी के आभूषण डरा धमकार लेते रहे. 5 फरवरी को उसे कायलाना बुलाया गया. ज्वैलर ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने कायलाना आने पर उससे मारपीट की और बाइक के साथ हाथ में पहनी सोने की अंगूठी लूट ली. इन लोगों ने उससे 50 हजार रुपए भी मांगे. बाद में उसकी बाइक तो लावारिश हालत में मिल गई. अगले दिन चारों उसके घर में आ गए. फिर मारपीट करने का भी वीडियो बनाया और सार्वजनिक करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे. जाते वक्त बाइक को ले गए.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इलाहबाद की रहने वाली नेहा व जैसलमेर की रहने वाली ललिता विधवा है. दोनों ने अपने साथी तरूण व लाल सिंह के साथ मिलकर ज्वैलर को ब्लैकमेल किया. पुलिस चारों की तलाश कर रही है.

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाने में एक ज्वैलर ने दो महिलाएं व दो पुरुषों के विरुद्ध उसे एक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल में करीब पांच लाख रुपए व कई जेवरात हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. ज्वैलर इसलिए पुलिस के पहुंचा कि 3 दिन पहले ब्लैकमेलर महिलाओं ने उसे कायलाना के पास बुलाकर बाइक लूटने के साथ सोने की अंगूठी छीनकर 50 हजार रुपए की मांग की. 6 फरवरी को उसके घर में आकर मारपीट की और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ रुपए की मांग की. इस घटना के बाद परिवार सदस्य भी सकते में आ गए. ज्वैलर ने महामंदिर थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है.

ब्लैकमेल कर ज्वैलर से डेढ़ साल में पांच लाख हड़पे

महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज सियाग के अनुसार ज्वैलर ने रिपोर्ट देकर बताया कि करीबन 17-18 माह पहले तरुण प्रजापत नाम के व्यक्ति ने पीड़ित ज्वैलर को चांदी के जेवरात खरीदने के लिए उसे एक स्थान पर बुलाया. जहां पर पहले से ही नेहा नाम की महिला मौजूद थी. जो महिला उसके गले लिपट गई. इस पर उसके फोटोग्राफ्स खींच लिए गए और वीडिया बना लिया. इसके दो-तीन दिन बाद ही उसे फोटोग्राफ्स भेज कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगे.

पढ़ें- फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में खाता खुलवा कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इस ब्लैकमेलिंग में कुछ समय बाद ललिता उसका साथी प्रेम सिंह भी शामिल हो गए. चारों ने मिलकर पीड़ित ज्वैलर से डेढ़ साल में कभी नकद तो कभी सोने चांदी के आभूषण डरा धमकार लेते रहे. 5 फरवरी को उसे कायलाना बुलाया गया. ज्वैलर ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने कायलाना आने पर उससे मारपीट की और बाइक के साथ हाथ में पहनी सोने की अंगूठी लूट ली. इन लोगों ने उससे 50 हजार रुपए भी मांगे. बाद में उसकी बाइक तो लावारिश हालत में मिल गई. अगले दिन चारों उसके घर में आ गए. फिर मारपीट करने का भी वीडियो बनाया और सार्वजनिक करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे. जाते वक्त बाइक को ले गए.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इलाहबाद की रहने वाली नेहा व जैसलमेर की रहने वाली ललिता विधवा है. दोनों ने अपने साथी तरूण व लाल सिंह के साथ मिलकर ज्वैलर को ब्लैकमेल किया. पुलिस चारों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.