ETV Bharat / city

जोधपुर: आरएएस अधिकारी के खिलाफ महिला थाने में पत्नी ने कराया मामला दर्ज - rajasthan news

जोधपुर में सोमवार को आरएएस अधिकारी की पत्नी ने उसके और उसके परिवार के खिलाफ महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. महिला ने पति अभिषेक चारण और उसके घर वालों पर दहेद मांगने, मानसिक प्रताड़ना, मारपीट करने और जबरन गर्भपात करवाने सहित अन्य आरोप लगाए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण,jodhpur news
आरएएस अधिकारी के खिलाफ दहेज मांगने का मामला दर्ज
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:30 PM IST

जोधपुर. शहर के महिला पुलिस थाने में एक आरएएस अधिकारी सहित उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरएएस अधिकारी वर्तमान समय में बाड़मेर के रामसर में एसडीएम के पद पर तैनात है. आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण की पत्नी डॉ नेहा ने अभिषेक चारण पर शादी के बाद मानसिक प्रताड़ना, दहेज की मांग करना, मारपीट करना, जबरन गर्भपात करवाना, पैसों की मांग करना सहित कई मामलों को लेकर महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- जोधपुर : वकीलों का प्रदर्शन, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 22 जनवरी 2019 को आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण से हुई थी और शादी के बाद से ही अभिषेक उसके साथ मारपीट करता था. साथ ही पैसों की मांग भी करता था. इस दौरान डॉ नेहा की ओर से विरोध जाहिर करने के बाद अभिषेक की ओर से रिवाल्वर दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पीड़िता नेहा ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनके समाज में शादी के समय लड़के को टीका प्रदान किया जाता है. उस दौरान अभिषेक और उसके माता-पिता ने कहा कि उनका पुत्र राजकीय सेवा में अधिकारी है. उनकी ओर से टीके के रूप में 51 लाख रुपये की मांग की गई.

आरएएस अधिकारी के खिलाफ दहेज मांगने का मामला दर्ज

साथ ही अभिषेक की ओर से शादी करने के बाद नेहा से और पैसे मंगवाने को कहा गया और कई बार उसके साथ मारपीट भी करते हुए अलग-अलग मांगे की. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि मई 2019 में जब पीड़िता को गर्भवती होने का आभास हुआ तो अभिषेक और उसके परिवार की ओर से गर्भधारण होने पर नाराजगी जाहिर की गई और गर्भ को गिराने के लिए कहा गया. कुछ दिनों बाद अस्पताल ले जाकर जबरन गर्भपात करवाया गया. जिससे परेशान होकर पीड़ित डॉ नेहा ने आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण के खिलाफ जोधपुर के महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- जोधपुर : सूने मकान से आभूषण और नकदी चोरी करने वाले नकबजन गिरफ्तार, कई खुलासे होने की संभावना

पुलिस ने आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण के खिलाफ धारा 498A, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 और 4 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. महिला पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अभिषेक चारण सहित उसके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. शहर के महिला पुलिस थाने में एक आरएएस अधिकारी सहित उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरएएस अधिकारी वर्तमान समय में बाड़मेर के रामसर में एसडीएम के पद पर तैनात है. आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण की पत्नी डॉ नेहा ने अभिषेक चारण पर शादी के बाद मानसिक प्रताड़ना, दहेज की मांग करना, मारपीट करना, जबरन गर्भपात करवाना, पैसों की मांग करना सहित कई मामलों को लेकर महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- जोधपुर : वकीलों का प्रदर्शन, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 22 जनवरी 2019 को आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण से हुई थी और शादी के बाद से ही अभिषेक उसके साथ मारपीट करता था. साथ ही पैसों की मांग भी करता था. इस दौरान डॉ नेहा की ओर से विरोध जाहिर करने के बाद अभिषेक की ओर से रिवाल्वर दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पीड़िता नेहा ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनके समाज में शादी के समय लड़के को टीका प्रदान किया जाता है. उस दौरान अभिषेक और उसके माता-पिता ने कहा कि उनका पुत्र राजकीय सेवा में अधिकारी है. उनकी ओर से टीके के रूप में 51 लाख रुपये की मांग की गई.

आरएएस अधिकारी के खिलाफ दहेज मांगने का मामला दर्ज

साथ ही अभिषेक की ओर से शादी करने के बाद नेहा से और पैसे मंगवाने को कहा गया और कई बार उसके साथ मारपीट भी करते हुए अलग-अलग मांगे की. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि मई 2019 में जब पीड़िता को गर्भवती होने का आभास हुआ तो अभिषेक और उसके परिवार की ओर से गर्भधारण होने पर नाराजगी जाहिर की गई और गर्भ को गिराने के लिए कहा गया. कुछ दिनों बाद अस्पताल ले जाकर जबरन गर्भपात करवाया गया. जिससे परेशान होकर पीड़ित डॉ नेहा ने आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण के खिलाफ जोधपुर के महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- जोधपुर : सूने मकान से आभूषण और नकदी चोरी करने वाले नकबजन गिरफ्तार, कई खुलासे होने की संभावना

पुलिस ने आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण के खिलाफ धारा 498A, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 और 4 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. महिला पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अभिषेक चारण सहित उसके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.