जोधपुर. बोरानाडा थाना क्षेत्र के रजत रेजीडेंसी में एक बीएससी कर रहे छात्र ने अपने घर में मां की साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई के अनुसार आशियाना द्वारका के पीछे रजत रेजीडेंसी निवासी 19 वर्षीय दीपेश पुत्र कुशल नारायण शर्मा ने शुक्रवार रात डेढ़ बजे मकान के कमरे में साड़ी से फंदा लगा लिया. उसकी मां व छोटा भाई पास ही कमरे में थे. कुछ देर बाद छोटा भाई दीपेश के कमरे में पहुंचा तो दीपेश को फंदे पर लटका देख चिल्लाया. उसके चिल्लाने पर मां भी वहां आई. दोनों ने दीपेश को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें- युवती को नशीला पदार्थ पिला पाली से अपहरण कर मेड़ता में दुष्कर्म
सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और जांच के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया. दीपेश की मां की तरफ से दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया. खींवसर रहने वाले दीपेश के पिता भी जोधपुर पहुंचे. मृत्यु पर अंदेशा जताए जाने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजन को सौंपा. पोस्टमार्टम में चिकित्सकों ने फंदा लगाने से मृत्यु होने की पुष्टि की है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया.