जोधपुर. शहर के भगत की कोठी थाना की चौकी परिसर की सफाई के दौरान एक बमनुमा वस्तु (Suspicious object found in Jodhpur) मिली है. एहतियात के तौर पर थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने तुरंत बम डिफ्यूज स्क्वायड (Bomb defuse squad) को सूचना देकर मौके पर बुलाया. दस्ते ने इसकी जांच कर सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने सेना को भी सूचित किया है.
थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि भगत की कोठी चौकी परिसर की सफाई करवाई जा रही थी. इस दौरान वहां जमीन में धंसे हुए बम के खोल जैसी वस्तु मिली. इसकी सूचना हमने तुरंत बम निरोधक दस्ते को दी.
पढ़ें: Jaipur: T20 मैच से पहले राजधानी में मिला बमनुमा Object, मचा हड़कंप ...अलर्ट पर जांच एजेंसियां
दस्ते ने इसकी जांच करने के बाद बताया कि इससे कोई खतरा नहीं है. सेना को इसके लिए सूचित कर दिया है. बताया जा रहा है कि जंग से सनी यह वस्तु पुराने बम का खोल हो सकती है. गौरतलब है कि भगत की कोठी चौकी काफी पुराने परिसर में संचालित हो रही है. यह जगह एयरफोर्स क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है.
पढ़ें: जालोरः आसमान से गिरी बमनुमा वस्तु को जांच के लिए भेजा जाएगा भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
माना जा रहा है कि भारत-पाक युद्ध के दौरान जोधपुर में जो बम गिराए गए थे, उनमें से किसी फटे हुए बम का यह खोल हो सकता है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.