जोधपुर. निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना विजय डॉक्यूमेंट जारी कर दिया. इस दरमियान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित बीजेपी के कई अन्य नेता मौजूद रहे. शेखावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलता और सरकार द्वारा अपने वादों को लेकर की गई वादाखिलाफी से जनता त्रस्त है. जनता बीजेपी को विकल्प के रूप में चुनेगी.
शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम बोर्ड बनते हैं तो कोरोना काल का यूडी टैक्स माफ किया जाएगा. इसके लिए सरकार से अनुमति लेंगे. कांग्रेस के शासन में सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा विषय है. इसके चलते बीजेपी शहर के प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी और उन्हें अभय कमांड से जोड़ा जाएगा, जिससे अपराध की घटनाओं पर लगाम लग सकेगा.
यह भी पढ़ें: भाजपा के घोषणा पत्र में वसुंधरा तो कांग्रेस में पायलट की फोटो गायब...खाचरियावास ने कही ये बात
शेखावत ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के गत बोर्ड ने शहर को लेकर फैसले लिए थे, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा. शहर के बरसाती नालों पर अतिक्रमण के चलते जल निकासी की व्यवस्था कमजोर हो गई है, उसे सुचारू किया जाएगा. शहर के ऐतिहासिक फतेहसागर और गुलाब सागर तालाब की बरसाती नहरे हैं, उनको सरंक्षित किया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी कच्ची बस्तियों का नियमन और विकास को लेकर भी काम करेगी. सभी कच्ची बस्तियों में सड़क, पानी, बिजली और सीवरेज उपलब्ध करवाया जाएगा.
विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के मौके पर बीजेपी के सभी नेता मौजूद रहे. इनमें सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, पूर्व जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी, बीजेपी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासर और राजसीको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया भी लंबे समय बाद पार्टी के इस कार्यक्रम में शामिल हुए.