जोधपुर. शहर में सीएम गहलोत के गृह नगर में भाजपा पार्टी की ओर से उनके सरकार के खिलाफ सोमवार को हल्ला बोल किया गया. इस बार जनता पार्टी शहर जिला की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन में जोधपुर भाजपा के सभी 12 मंडल स्तर पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार पूरी तरह विफल है. सिर्फ घोषणा के अलावा कुछ नहीं होता है. साथ ही कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा तार-तार हो गई है.
वहीं, भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है, सरकार आंखें मूंदे बैठी है. जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला के रातानाडा, खांडा फलसा, शास्त्री नगर, महामंदिर, चोपासनी हाउसिंग बोर्ड, त्रिपोलिया मंडल, लाल सागर मंडल, पावटा मंडल, राईकाबाग मंडल, प्रताप नगर मंडल सहित सभी 12 मंडलों में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. रैली में बड़ी संख्या में भाजपा के महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई. जिन्होंने महिला सुरक्षा के मामले में सरकार को फिसड्डी बताया.
जोधपुर: महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने सड़कों पर बैठकर पढ़ाई करने का लिया फैसला, कहा सरकार नहीं मान रही उनकी मांगे
जोधपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन को जेडीए के कन्वर्सेशन सेंटर के लिए देने के बाद कॉलेज की छात्राओं की ओर से धरना दिया जा रहा है. इसके बाद अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. इसपर सोमवार को छात्राओं ने सड़कों पर बैठकर पढ़ाई करने का फैसला लिया है.