ETV Bharat / city

जोधपुरः महात्मा गांधी अस्पताल की व्यवस्थाएं को लेकर भाजपा और कांग्रेस विधायक आमने-सामने - Corona case in Jodhpur

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में है. अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस और भाजपा विधायक आमने-सामने है.

Corona case in Jodhpur,  Arrangement of Mahatma Gandhi Hospital
भाजपा और कांग्रेस विधायक आमने-सामने
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:56 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री के गृह नगर में बेकाबू कोरोना अब राजनीतिक बहस भी बनता जा रहा है. महात्मा गांधी अस्पताल की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में है. अस्पताल में लगातार शिकायतें आ रही हैं. जिसके कारण गुरुवार देर रात कलेक्टर और कमिश्नर को अस्पताल आना पड़ा और डॉक्टरों की क्लास लेनी पड़ी.

भाजपा और कांग्रेस विधायक आमने-सामने

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की विधायक मनीषा पंवार जिनके विधानसभा क्षेत्र में ही यह अस्पताल आता है, वे अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारू बताती हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड में मरीजों को बिसलेरी का पानी पीने को दिया जा रहा है. सभी तरह की व्यवस्थाएं सरकार बना रही है. पंवार ने कहा कि लोग डरे नहीं, इसके चलते मौतों की संख्या नहीं बताई जा रही है.

पढ़ें- जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में सामने आई लापरवाही

मामले को लेकर भाजपा की विधायक सूर्यकांता व्यास का कहना है कि राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है. अस्पतालों के हालात खराब हैं. मरीजों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है. परिजन घर से पानी लेकर जा रहे हैं. उन्होंने शहर विधायक के बिसलेरी का पानी उपलब्ध करवाने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह समझदारी दिखा रही है. उन्होंने अस्पताल का राउंड नहीं लिया है.

व्यास ने कहा कि विधायक मनीषा पंवार को अस्पताल जाकर देखना चाहिए कि कितनी गंदगी पसरी हुई है. मरीजों को नीचे सोना पड़ रहा है. सूर्यकांता व्यास ने कहा कि सरकार कोरोना नियंत्रण करने में कुछ नहीं कर पाई है, तभी तो इतनी शिकायतें आ रही है. व्यास ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी अब भागदौड़ कर रहे हैं, लेकिन उनके वश में कुछ नहीं आ रहा है.

जोधपुर. मुख्यमंत्री के गृह नगर में बेकाबू कोरोना अब राजनीतिक बहस भी बनता जा रहा है. महात्मा गांधी अस्पताल की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में है. अस्पताल में लगातार शिकायतें आ रही हैं. जिसके कारण गुरुवार देर रात कलेक्टर और कमिश्नर को अस्पताल आना पड़ा और डॉक्टरों की क्लास लेनी पड़ी.

भाजपा और कांग्रेस विधायक आमने-सामने

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की विधायक मनीषा पंवार जिनके विधानसभा क्षेत्र में ही यह अस्पताल आता है, वे अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारू बताती हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड में मरीजों को बिसलेरी का पानी पीने को दिया जा रहा है. सभी तरह की व्यवस्थाएं सरकार बना रही है. पंवार ने कहा कि लोग डरे नहीं, इसके चलते मौतों की संख्या नहीं बताई जा रही है.

पढ़ें- जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में सामने आई लापरवाही

मामले को लेकर भाजपा की विधायक सूर्यकांता व्यास का कहना है कि राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है. अस्पतालों के हालात खराब हैं. मरीजों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है. परिजन घर से पानी लेकर जा रहे हैं. उन्होंने शहर विधायक के बिसलेरी का पानी उपलब्ध करवाने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह समझदारी दिखा रही है. उन्होंने अस्पताल का राउंड नहीं लिया है.

व्यास ने कहा कि विधायक मनीषा पंवार को अस्पताल जाकर देखना चाहिए कि कितनी गंदगी पसरी हुई है. मरीजों को नीचे सोना पड़ रहा है. सूर्यकांता व्यास ने कहा कि सरकार कोरोना नियंत्रण करने में कुछ नहीं कर पाई है, तभी तो इतनी शिकायतें आ रही है. व्यास ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी अब भागदौड़ कर रहे हैं, लेकिन उनके वश में कुछ नहीं आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.