ETV Bharat / city

Bike Rally in Jodhpur : चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक के विरोध में तिब्बती युवा, बाइक रैली निकाल लोगों से की बहिष्कार की गुजारिश...

क्षेत्रीय तिब्बती युवा संघ की (bike rally of tibetan youth reached jodhpur) बेंगलुरु से शुरू हुई बाइक रैली गुरुवार को जोधपुर पहुंची. जहां तिब्बती युवाओं ने बाइक रैली निकालकर फरवरी 2022 में चीन में प्रस्तावित विंटर ओलंपिक (Protest against Winter Olympics) को लेकर भारत सरकार से बहिष्कार करने की गुजारिश की है.

bike rally of tibetan youth reached jodhpur
तिब्बती युवाओं की बाइक रैली पहुंची जोधपुर
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 4:31 PM IST

जोधपुर. चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक के बहिष्कार (Bike rally to boycott Winter Olympics) को लेकर क्षेत्रीय तिब्बती युवा संघ की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही है. बैंगलुरु से शुरू हुई बाइक रैली (bike rally of tibetan youth reached jodhpur) गुरुवार को जोधपुर पहुंची. जहां उन्होंने बाइक रैली निकालकर लोगों से ओलंपिक का बहिष्कार करने की मांग की है.

तिब्बती युवाओं ने कहा कि चीन ने आजाद देश तिब्बत पर कब्जा जमा रखा है. उसे मुक्त किया जाए और हमारे आजादी के लड़ाकों को छोड़ा जाए. भारत सरकार राजनीतिक तौर पर चीन में होने वाले ओलंपिंक का बहिष्कार करे और उनके समर्थन में कड़ा संदेश दे.

पढ़ें : Madrasa Parateachers Protest Jaipur: मदरसा पैराटीचर्स की पुलिस से धक्का-मुक्की, हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने दिल्ली कूच करने से रोका

इसी सदेश को लेकर तिब्बती युवा 10 दिसंबर से अलग-अलग जगहों पर बाइक रैली निकाल रहे हैं. बैंगलुरु से हुई बाइक रैली गुरुवार को जोधपुर पहुंची. जहां भारत तिब्बत मैत्री संघ जोधपुर की महिला शाखा प्रमुख रेशम बाला की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया. बाइक रैली में आए युवाओं का कहना है कि भारत ने हमारा हर कदम पर साथ दिया है.

तिब्बती युवाओं की बाइक रैली पहुंची जोधपुर

हम चाहते हैं कि अन्य देशों की तरह भारत चीन का राजनीतिक रूप से बहिष्कार करें. जिससे दुनिया को एक बड़ा संदेश जाए. रैली अब तक पांच राज्यों से निकल चुकी है. रैली दिल्ली पहुंचने तक दस राज्य कवर करेगी. साथ ही कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का प्रयास करेंगे.

जोधपुर. चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक के बहिष्कार (Bike rally to boycott Winter Olympics) को लेकर क्षेत्रीय तिब्बती युवा संघ की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही है. बैंगलुरु से शुरू हुई बाइक रैली (bike rally of tibetan youth reached jodhpur) गुरुवार को जोधपुर पहुंची. जहां उन्होंने बाइक रैली निकालकर लोगों से ओलंपिक का बहिष्कार करने की मांग की है.

तिब्बती युवाओं ने कहा कि चीन ने आजाद देश तिब्बत पर कब्जा जमा रखा है. उसे मुक्त किया जाए और हमारे आजादी के लड़ाकों को छोड़ा जाए. भारत सरकार राजनीतिक तौर पर चीन में होने वाले ओलंपिंक का बहिष्कार करे और उनके समर्थन में कड़ा संदेश दे.

पढ़ें : Madrasa Parateachers Protest Jaipur: मदरसा पैराटीचर्स की पुलिस से धक्का-मुक्की, हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने दिल्ली कूच करने से रोका

इसी सदेश को लेकर तिब्बती युवा 10 दिसंबर से अलग-अलग जगहों पर बाइक रैली निकाल रहे हैं. बैंगलुरु से हुई बाइक रैली गुरुवार को जोधपुर पहुंची. जहां भारत तिब्बत मैत्री संघ जोधपुर की महिला शाखा प्रमुख रेशम बाला की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया. बाइक रैली में आए युवाओं का कहना है कि भारत ने हमारा हर कदम पर साथ दिया है.

तिब्बती युवाओं की बाइक रैली पहुंची जोधपुर

हम चाहते हैं कि अन्य देशों की तरह भारत चीन का राजनीतिक रूप से बहिष्कार करें. जिससे दुनिया को एक बड़ा संदेश जाए. रैली अब तक पांच राज्यों से निकल चुकी है. रैली दिल्ली पहुंचने तक दस राज्य कवर करेगी. साथ ही कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.