भोपालगढ (जोधपुर). भोपालगढ के उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन क्लासेस का दौर शुरू हो चुका है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने ब्लॉक के सभी विद्यालय के विषय अध्यापकों की ओर से अलग अलग कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, सभी विद्यार्थियों को इससे जोड़ा है. जिस पर स्टडी मटेरियल भेज कर पढ़ाई करवाई जा रही है.
बता दें की प्रदेश में लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकारी और निजी विद्यालयों में ऑनलाइन अध्ययन कराने को लेकर आदेश दिया गया है. जिसके चलते सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है.
ये पढ़ें- खबर का असरः मेडिकल इमरजेंसी के अलावा जोधपुर बॉर्डर पूरी तरह सील
वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि शिक्षा मंत्री के आदेश को देखते हुए भोपालगढ ब्लॉक के सभी विद्यालयों के विषय अध्यापकों की ओर से अलग अलग कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, सभी विद्यार्थियों को जोड़ा है. साथ ही सभी विषय से संबंधित विद्यार्थियों को यह कंटेंट उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के ऑडियो-वीडियो के साथ पीडीएफ नोट्स भी भेजे जा रहे हैं. साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जा रहा है.
शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी और निजी विद्यालय की ओर से किए गए इस काम से छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन अध्ययन का उद्देश्य लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखना है.