जोधपुर. जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में वीएचपी कार्यकर्ता के साथ रविवार शाम को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई है. जिसमें विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद उसे जोधपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना के बाद वीएचपी सहित हिन्दू संगठनों के कई लोग प्रतापनगर थाने पहुंचे. जहां इन लोगों ने घटना के बाद पीड़ित को ही गिरफ्तार करने पर विरोध जताया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की.
वीएचपी के राजेश दवे ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है. जिससे उसे चोट आई है. लेकिन पुलिस ने पीड़ित को ही गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि जब संगठन के लोग पहुँचे तो डीसीपी प्रीति चंद्रा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. जिससे कार्यकर्ताओ में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश है.
यह भी पढ़ेंः बजरी खनन में आदेश ना मानने पर राज्य सरकार को अवमानना नोटिस....सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. इसके बाद भी कोई उचित कार्रवाई नही हुई तो सड़को पर उतर विरोध प्रदर्शन करेंगे. लेकिन विश्व हिंदू परिषद पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को सहन नहीं करेग.