जोधपुर. बार कौंसिल ऑफ राजस्थान (बीसीआर) के चैयरमेन, वाइस चैयरमेन व को-चैयरमेन के चुनाव आगामी 5 जून को वरिष्ठ अधिवक्ता की देखरेख में सम्पन्न करवाये जाने के निर्देश राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ ने दिये (Bar council of Rajasthan election on 5th June) हैं. बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर से एकलपीठ के आदेश के खिलाफ दायर विशेष अपील पर सुनवाई के दौरान बीसीआर की ओर से कहा गया कि वो चुनाव कराने को तैयार है. इस पर निर्देश जारी किये गये.
वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ के समक्ष बीसीआई की विशेष अपील पर सुनवाई हुई. बीसीआई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द पुरोहित ने पैरवी की. बीसीआर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास बालिया ने पैरवी करते हुए कहा कि बीसीआई ने बीसीआर के जनरल हाउस के एजेंडा में से चुनाव को दिल्ली में करवाने का आदेश दिया था और 26 मार्च, 2022 को आदेश जारी करते हुए जनरल हाउस के सभी बिन्दुओं को ही निरस्त कर दिया. जिसके खिलाफ एकलपीठ ने स्थगन आदेश पारित कर दिया. बीसीआर तो चुनाव कराने को पहले से ही तैयार है. इस पर कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता जेएल पुरोहित को चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करते हुए 5 जून को चुनाव कराने के निर्देश दिये हैं.
पढ़ें: बीसीआर के अध्यक्ष शर्मा ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार