ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं ऑटो रिक्शा, पुलिस ने काटे चालान

जोधपुर में जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार सुबह से ही ऑटो रिक्शा सड़कों पर चलने लगे. जबकि जिले में लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने इन पर कार्रवाई की.

सड़कों पर दौड़े ऑटो रिक्शा, Auto rickshaws run on roads
लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं ऑटो रिक्शा
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 2:26 PM IST

जोधपुर. शहर में लॉकडाउन के बावजूद सोमवार सुबह सड़कों पर ऑटो रिक्शा दौड़ने लगे. जिससे लोगों की आवाजाही शुरू हो गई और मुख्य चौराहों पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इन ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई कर, चालान काटा.

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं ऑटो रिक्शा

पुलिस का कहना था कि सभी तरह की परिवहन सेवाओं पर लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके तहत सिर्फ वही परिवहन सेवाएं संचालित हो सकती हैं, जिनके पास परमिट है. यह परमिट किसी भी इमरजेंसी ग्राउंड पर पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाने में जाकर ली जा सकती है. यह व्यवस्था 31 मार्च तक लागू रहेगी.

जानकारी के अनुसार शहर में सोमवार सुबह से लगातार लोगों की आवाजाही बढ़ गई. जिसके बाद कलेक्ट्रेट पर शिकायतें भी होने लगीं. जिसपर जिला कलेक्टर ने पुलिस कमिश्नर को इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए. जिसके बाद शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और ऑटो चालकों पर कार्रवाई शुरू की. कुछ ऑटो सीज किए गए, तो कुछ के चालान भी काटे गए.

पढ़ें: COVID-19 : जयपुर के SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख N-95 मास्क गायब, 10 करोड़ से अधिक है कीमत

वहीं डीसीपी धर्मेंद्र यादव खुद जालोरी गेट पर मुस्तैद हुए और उन्होंने वहां टीम लगाकर ऑटो चालकों को वापस घर भेजा. गौरतलब है कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शहर में कोई भी परिवहन सेवा नहीं चली. लेकिन सोमवार सुबह ही ऑटो रिक्शा सड़कों पर आ गए. जबकि शहर की 500 से ज्यादा सिटी बसें पूरी तरह से बंद हैं.

जोधपुर. शहर में लॉकडाउन के बावजूद सोमवार सुबह सड़कों पर ऑटो रिक्शा दौड़ने लगे. जिससे लोगों की आवाजाही शुरू हो गई और मुख्य चौराहों पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इन ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई कर, चालान काटा.

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं ऑटो रिक्शा

पुलिस का कहना था कि सभी तरह की परिवहन सेवाओं पर लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके तहत सिर्फ वही परिवहन सेवाएं संचालित हो सकती हैं, जिनके पास परमिट है. यह परमिट किसी भी इमरजेंसी ग्राउंड पर पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाने में जाकर ली जा सकती है. यह व्यवस्था 31 मार्च तक लागू रहेगी.

जानकारी के अनुसार शहर में सोमवार सुबह से लगातार लोगों की आवाजाही बढ़ गई. जिसके बाद कलेक्ट्रेट पर शिकायतें भी होने लगीं. जिसपर जिला कलेक्टर ने पुलिस कमिश्नर को इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए. जिसके बाद शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और ऑटो चालकों पर कार्रवाई शुरू की. कुछ ऑटो सीज किए गए, तो कुछ के चालान भी काटे गए.

पढ़ें: COVID-19 : जयपुर के SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख N-95 मास्क गायब, 10 करोड़ से अधिक है कीमत

वहीं डीसीपी धर्मेंद्र यादव खुद जालोरी गेट पर मुस्तैद हुए और उन्होंने वहां टीम लगाकर ऑटो चालकों को वापस घर भेजा. गौरतलब है कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शहर में कोई भी परिवहन सेवा नहीं चली. लेकिन सोमवार सुबह ही ऑटो रिक्शा सड़कों पर आ गए. जबकि शहर की 500 से ज्यादा सिटी बसें पूरी तरह से बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.