जोधपुर. शहर में सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक एक बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो शहर की कानून व्यवस्था के हिसाब से चिंताजनक है. मंगलवार सुबह बनाड़ क्षेत्र में फायरिंग और प्रताप नगर में लूट का मामला सामने आया. वहीं, अब पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम पर हमला होने का मामला सामने आया है.
पढ़ें- जोधपुर में बेखौफ बदमाश, मारपीट के बाद रिकवरी एजेंट पर बरसाई गोलियां
घटना को लेकर स्पेशल टीम के निरीक्षक अनिल यादव ने बासनी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है. बासनी पुलिस प्रकरण में अभियुक्तों की तलाश कर रही है. पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि उन पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिस ने अब तक 12 लोगों को चिन्हित किया है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर रात को सूचना मिली थी कि सांगरिया क्षेत्र में अवैध रूप से बायोडीजल भेजा जा रहा है. सूचना मिलने पर कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन कर उसे मौके पर भेजा गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. लोगों ने टीम पर पथराव भी किया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट आई.
आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हमले में एक पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट आई है, जिसका उपचार करवाया जा रहा है. इस प्रकरण में दो लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पढ़ें- राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार
बता दें, जोधपुर के बासनी काकोरी थाना क्षेत्र और बोरानाडा क्षेत्र में अवैध रूप से बायोडीजल के नाम पर अवैध रूप से डीजल की बिक्री का कारोबार फल-फूल रहा है. आए दिन इसको लेकर कार्रवाई होती है. हाल ही में एसओजी की टीम ने भी कड़ी कार्रवाई की थी. इसके अलावा स्पेशल टीम ने भी पहले कार्रवाई की है. खासतौर से बांसी के सांगरिया और कुड़ी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बायोडीजल का कारोबार हो रहा है.