जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को शहर के उम्मेद हैरिटेज में देश के पहले बयो डिजल आउटलेट का शुभारंभ किया है. बायो डीजल बनाने वाले स्पीडवे बायोफ्यूल कंपनी के पदाधिकारियों का दावा है कि यह अखाद्य तेल से बनता है जो काम नहीं आते है. साथ ही यह लोगों को पेट्रोलियम डीजल से पांच रुपए सस्ता मिलेगा. वहीं इसके उपयोग के लिए वाहन में कोई बदलाव नहीं करवाना होगा.
बता दें कि अगर किसी के पास जीएसटी नंबर है तो उसका फायदा मिलने के बाद व्यक्ति को 12 से 13 रुपए प्रति लिटर सस्ता बायोडिजल उपलब्ध होगा. वहीं शहर में इस बायो डीजल मोबाइल आउटलेट की दो गाडियां चलेगी जो लोगों को बायो डिजल उपलब्ध करवाएगी.
पढ़ेंः 'ऑपरेशन आशा' के तहत जोधपुर पुलिस ने बालश्रम के दर्ज किए मुकदमे, गुमशुदा बच्चों की तलाश जारी
कंपनी के विपिन परिहार ने बताया कि उपभोक्ता की मांग पर यह उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत वे एक नंबर पर कॉल कर मोबाइल आउटलेट को बुला सकेंगे. इसके अलावा आने वाले दिनों में मोबाइल एप भी जारी होगी. जिस पर इसकी बुकिंग करवाई जा सकेगी.
राजपूताना बायो डीजल के निदेशक सार्थक सोनी ने बताया कि यह बहुत क्रांतिकारी बदलाव है इसके उपयोग से वाहन पेट्रोलियम डिजल से 80 फीसदी कम प्रदूषण करेगा. साथ ही वाहन की एवरेज भी बढ़ाएगा. सोनी ने बातया कि हम इस प्रोडक्ट का बढ़ा कर कहीं ना कहीं किसानों को भी लाभ पहुंचा रहे है. क्योंकि जिन खाद्य तेलों से इसका निर्माण होता है उसका उत्पादन किसान ही करते है. इससे उनकी आजिविका भी बढे़गी.