ETV Bharat / city

जोधपुरः अशोक गहलोत ने देश के पहले बायो डीजल आउटलेट का शुभारंभ किया - अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया

जोधपुर में गुरुवार को शहर के उम्मेद हैरिटेज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के पहले बायो डीजल आउटलेट का शुभारंभ किया है. बायो डीजल बनाने वाले स्पीडवे बायोफ्यूल कंपनी के पदाधिकारियों का दावा है कि यह पेट्रोलियम डिजल से पांच रुपए सस्ता मिलेगा. वहीं इसके उपयोग के लिए वाहन में कोई बदलाव नहीं करवाना होगा.

jodhpur news, जोधपुर में बयो डिजल आउटलेट, अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया , बयो डिजल आउटलेट का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 6:12 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:06 AM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को शहर के उम्मेद हैरिटेज में देश के पहले बयो डिजल आउटलेट का शुभारंभ किया है. बायो डीजल बनाने वाले स्पीडवे बायोफ्यूल कंपनी के पदाधिकारियों का दावा है कि यह अखाद्य तेल से बनता है जो काम नहीं आते है. साथ ही यह लोगों को पेट्रोलियम डीजल से पांच रुपए सस्ता मिलेगा. वहीं इसके उपयोग के लिए वाहन में कोई बदलाव नहीं करवाना होगा.

बायो डीजल आउटलेट का शुभारंभ हुआ

बता दें कि अगर किसी के पास जीएसटी नंबर है तो उसका फायदा मिलने के बाद व्यक्ति को 12 से 13 रुपए प्रति लिटर सस्ता बायोडिजल उपलब्ध होगा. वहीं शहर में इस बायो डीजल मोबाइल आउटलेट की दो गाडियां चलेगी जो लोगों को बायो डिजल उपलब्ध करवाएगी.

पढ़ेंः 'ऑपरेशन आशा' के तहत जोधपुर पुलिस ने बालश्रम के दर्ज किए मुकदमे, गुमशुदा बच्चों की तलाश जारी

कंपनी के विपिन परिहार ने बताया कि उपभोक्ता की मांग पर यह उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत वे एक नंबर पर कॉल कर मोबाइल आउटलेट को बुला सकेंगे. इसके अलावा आने वाले दिनों में मोबाइल एप भी जारी होगी. जिस पर इसकी बुकिंग करवाई जा सकेगी.

राजपूताना बायो डीजल के निदेशक सार्थक सोनी ने बताया कि यह बहुत क्रांतिकारी बदलाव है इसके उपयोग से वाहन पेट्रोलियम डिजल से 80 फीसदी कम प्रदूषण करेगा. साथ ही वाहन की एवरेज भी बढ़ाएगा. सोनी ने बातया कि हम इस प्रोडक्ट का बढ़ा कर कहीं ना कहीं किसानों को भी लाभ पहुंचा रहे है. क्योंकि जिन खाद्य तेलों से इसका निर्माण होता है उसका उत्पादन किसान ही करते है. इससे उनकी आजिविका भी बढे़गी.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को शहर के उम्मेद हैरिटेज में देश के पहले बयो डिजल आउटलेट का शुभारंभ किया है. बायो डीजल बनाने वाले स्पीडवे बायोफ्यूल कंपनी के पदाधिकारियों का दावा है कि यह अखाद्य तेल से बनता है जो काम नहीं आते है. साथ ही यह लोगों को पेट्रोलियम डीजल से पांच रुपए सस्ता मिलेगा. वहीं इसके उपयोग के लिए वाहन में कोई बदलाव नहीं करवाना होगा.

बायो डीजल आउटलेट का शुभारंभ हुआ

बता दें कि अगर किसी के पास जीएसटी नंबर है तो उसका फायदा मिलने के बाद व्यक्ति को 12 से 13 रुपए प्रति लिटर सस्ता बायोडिजल उपलब्ध होगा. वहीं शहर में इस बायो डीजल मोबाइल आउटलेट की दो गाडियां चलेगी जो लोगों को बायो डिजल उपलब्ध करवाएगी.

पढ़ेंः 'ऑपरेशन आशा' के तहत जोधपुर पुलिस ने बालश्रम के दर्ज किए मुकदमे, गुमशुदा बच्चों की तलाश जारी

कंपनी के विपिन परिहार ने बताया कि उपभोक्ता की मांग पर यह उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत वे एक नंबर पर कॉल कर मोबाइल आउटलेट को बुला सकेंगे. इसके अलावा आने वाले दिनों में मोबाइल एप भी जारी होगी. जिस पर इसकी बुकिंग करवाई जा सकेगी.

राजपूताना बायो डीजल के निदेशक सार्थक सोनी ने बताया कि यह बहुत क्रांतिकारी बदलाव है इसके उपयोग से वाहन पेट्रोलियम डिजल से 80 फीसदी कम प्रदूषण करेगा. साथ ही वाहन की एवरेज भी बढ़ाएगा. सोनी ने बातया कि हम इस प्रोडक्ट का बढ़ा कर कहीं ना कहीं किसानों को भी लाभ पहुंचा रहे है. क्योंकि जिन खाद्य तेलों से इसका निर्माण होता है उसका उत्पादन किसान ही करते है. इससे उनकी आजिविका भी बढे़गी.

Intro:


Body:पेट्रोलियम डिजल से पांच रुपए सस्ता, और जरूरत पडने पर वाहन तक पहुंचेगी बायो फ्यूल मोबाइल आउटलेट

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार रात को जोधपुर के उम्मेद हैरिटेज में देश के पहले बयो डिजल आउटलेट का शुभारंभ किया। बायोडिजल बनाने वाले स्पीडवे बायो फ्यूल कंपनी के पदाधिकारियों का दावा है कि यह अखाद्य तेल से बनता है जो काम नहीं आते हैं। यह लोगों को पेट्रोलियम डिजल से पांच रुपए संस्ता मिलेगा। इसके उपयोग के लिए वाहन में कोई बदलाव नहीं करवाना होगा। अगर किसी के पास जीएसटी नंबर है तो उसका भी फायदा मिलने के बाद व्यक्ति को 12 से 13 रुपए प्रति लिटर सस्ता यह बायोडिजल उपलब्ध होगा। कंपनी के विपिन परिहार ने बताया कि उपभोक्ता की मांग पर यह उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके तहत वे एक नंबर पर कॉल कर मोबाइल आउटलेट को बुला सकेंगे इसके अलावा आने वाले दिनों में मोबाइल एप भी जारी होगी जिस पर इसकी बुकिंग करवाई जा सकेगी।  राजपूताना बायोडिजल के निदेशक सार्थक सोनी ने बताया कि यह बहुत क्रांतिकारी बदलाव है इसके उपयोग से वाहन पेट्रोलियम डिजल से 80 फीसदी कम प्रदूषण करेगा। साथ ही वाहन की एवरेज भी बढ जाएगा। सोनी ने बातया कि हम इस प्राडक्ट का बढा कर कहीं ना कहीं किसानों को भी लाभ पहुंचा रहे हैं क्योंकि जिन खाद्य तेलों से इसका निर्माण होता है उसका उत्पादन किसान ही करते हैं इससे उनकी आजिविका भी बढेगी। जोधपुर में इस बायोडिजल मोबाइल आउटलेट की दो गाडियां चलेगी जो लोगों को बायो डिजल उपलब्ध करवाएगी। 

बाईट 1 विपिन परिहार स्पीडवे बायो फ्यूल
बाईट 2 सार्थक सोनी, डायरेक्टर राजपूताना बायो डिजल


Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.