जोधपुर. जिले के हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज में छोटे-छोटे उत्पाद बनाने वाली घरेलू महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए लघु उद्योग भारती की महिला इकाई की ओर से मंगलवार को एक आर्टिजन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में हैंडीक्राफ्ट से जुड़ी महिलाओं के लिए कार्ड बनाए गए, जिसके तहत वे आने वाली सभी सरकारी मेलों में अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर सकेगी. लघु उद्योग भारती भवन में लगाए गए इस शिविर में वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विकास आयुक्त और उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान शिविर में आए वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विकास आयुक्त और उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारियों ने हैंडीक्राफ्ट उत्पाद से जुड़ी विभिन्न जानकारियां शिविर में आई महिलाओं को दी. साथ ही उनके घरेलू लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चलने वाली सरकारी योजनाओं से भी उनको रूबरू करवाया. जोधपुर लघु उद्योग भारती की महिला इकाई के अध्यक्ष मीनू दुग्गल ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने अपने आर्टिजन कार्ड बनाए हैं, जो उनके घरेलू उत्पाद को बाजार में जगह देगा. जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज का बोलबाला है.
साथ ही बताया कि इसके साथ ही इससे जुड़े क्षेत्र में महिलाएं घरों में भी हैंडीक्राफ्ट के छोटे-छोटे उत्पाद बनाती है, जिन्हें ज्यादातर इंडस्ट्रीज वाले ही खरीदते हैं. क्योंकि घरेलू उत्पाद के लिए बाजार नहीं मिलता है, लेकिन आर्टिजन कार्ड बनवाने वाली महिलाओं को भारत सरकार की ओर से लगने वाले सभी हैंडीक्राफ्ट फेयर में अपना उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिल जाता है.