जोधपुर/जैसलमेर. पांचवी इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर कम्पटीशन 5 अगस्त से जैसलमेर में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन 14 अगस्त तक चलेगा. इस आयोजन में भारत सहित 8 देशों की टीमें भाग ले रही है, जिनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
भारत पहली बार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है. इन टीमों में भारत के अलावा रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, जिंबाब्वे, अर्मेनिया, बेला रूस व चीन की टीमें में शामिल हो रही है.
इसके अलावा सूडान के टीम भी शामिल होगी. ज्यादातर टीमें पहुंच चुकी है, 1 अगस्त तक सभी टीम पहुंच जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 अगस्त को होगा और यह 14 अगस्त तक चलेगी.
जैसलमेर में यह आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य पश्चिम राजस्थान के रेत के धोरों में हमारी सेना के लड़ाई के तौर तरीकों सीखेंगे. साथी भारतीय सेना से जमीनी लड़ाई के साथ साथ छोटे युद्ध मे दक्षता हासिल करने के गुर सीखेंगे.
यह भी पढ़ें: पति सियाचिन में तैनात, शिक्षा विभाग नहीं कर रहा शिक्षक पत्नी का तबादला, HC ने निदेशक को किया तलब
महत्वपूर्ण है आर्मी स्काउट्स की भूमिका
आर्मी स्काउट्स की मुख्य भूमि का युद्ध के दौरान होती है जो अपनी सेना की बटालियन के लिए सूचनाएं एकत्र कर उन तक पहुंचाती है.
आर्मी स्काउट्स विरोधी की सेना की हलचल हत्यारों की जानकारी व अन्य सूचनाएं एकत्र करते हैं या यूं कहे तो यह सेना के लिए आंख कान का काम भी करते हैं. सेना अपने हमले के दौरान स्काउट्स के इनपुट का भी इस्तेमाल करती है.