ETV Bharat / city

आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन 5 अगस्त से, भारत पहली बार कर रहा है मेजबानी - आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कॉम्पिटिशन

भारत पहली बार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है. इन टीमों में भारत के अलावा रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, जिंबाब्वे, अर्मेनिया, बेला रूस व चीन की टीमें में शामिल हो रही है. इसके अलावा सूडान के टीम भी शामिल होगी. ज्यादातर टीमें पहुंच चुकी है, 1 अगस्त तक सभी टीम पहुंच जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 अगस्त को होगा और यह 14 अगस्त तक चलेगी.

आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:06 PM IST

जोधपुर/जैसलमेर. पांचवी इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर कम्पटीशन 5 अगस्त से जैसलमेर में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन 14 अगस्त तक चलेगा. इस आयोजन में भारत सहित 8 देशों की टीमें भाग ले रही है, जिनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन

भारत पहली बार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है. इन टीमों में भारत के अलावा रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, जिंबाब्वे, अर्मेनिया, बेला रूस व चीन की टीमें में शामिल हो रही है.

army scouts masters competition will start from 5 august 2019
आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन

इसके अलावा सूडान के टीम भी शामिल होगी. ज्यादातर टीमें पहुंच चुकी है, 1 अगस्त तक सभी टीम पहुंच जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 अगस्त को होगा और यह 14 अगस्त तक चलेगी.

army scouts masters competition will start from 5 august 2019
आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन

जैसलमेर में यह आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य पश्चिम राजस्थान के रेत के धोरों में हमारी सेना के लड़ाई के तौर तरीकों सीखेंगे. साथी भारतीय सेना से जमीनी लड़ाई के साथ साथ छोटे युद्ध मे दक्षता हासिल करने के गुर सीखेंगे.

यह भी पढ़ें: पति सियाचिन में तैनात, शिक्षा विभाग नहीं कर रहा शिक्षक पत्नी का तबादला, HC ने निदेशक को किया तलब

महत्वपूर्ण है आर्मी स्काउट्स की भूमिका
आर्मी स्काउट्स की मुख्य भूमि का युद्ध के दौरान होती है जो अपनी सेना की बटालियन के लिए सूचनाएं एकत्र कर उन तक पहुंचाती है.

army scouts masters competition will start from 5 august 2019
आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन

आर्मी स्काउट्स विरोधी की सेना की हलचल हत्यारों की जानकारी व अन्य सूचनाएं एकत्र करते हैं या यूं कहे तो यह सेना के लिए आंख कान का काम भी करते हैं. सेना अपने हमले के दौरान स्काउट्स के इनपुट का भी इस्तेमाल करती है.

जोधपुर/जैसलमेर. पांचवी इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर कम्पटीशन 5 अगस्त से जैसलमेर में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन 14 अगस्त तक चलेगा. इस आयोजन में भारत सहित 8 देशों की टीमें भाग ले रही है, जिनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन

भारत पहली बार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है. इन टीमों में भारत के अलावा रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, जिंबाब्वे, अर्मेनिया, बेला रूस व चीन की टीमें में शामिल हो रही है.

army scouts masters competition will start from 5 august 2019
आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन

इसके अलावा सूडान के टीम भी शामिल होगी. ज्यादातर टीमें पहुंच चुकी है, 1 अगस्त तक सभी टीम पहुंच जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 अगस्त को होगा और यह 14 अगस्त तक चलेगी.

army scouts masters competition will start from 5 august 2019
आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन

जैसलमेर में यह आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य पश्चिम राजस्थान के रेत के धोरों में हमारी सेना के लड़ाई के तौर तरीकों सीखेंगे. साथी भारतीय सेना से जमीनी लड़ाई के साथ साथ छोटे युद्ध मे दक्षता हासिल करने के गुर सीखेंगे.

यह भी पढ़ें: पति सियाचिन में तैनात, शिक्षा विभाग नहीं कर रहा शिक्षक पत्नी का तबादला, HC ने निदेशक को किया तलब

महत्वपूर्ण है आर्मी स्काउट्स की भूमिका
आर्मी स्काउट्स की मुख्य भूमि का युद्ध के दौरान होती है जो अपनी सेना की बटालियन के लिए सूचनाएं एकत्र कर उन तक पहुंचाती है.

army scouts masters competition will start from 5 august 2019
आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कम्पटीशन

आर्मी स्काउट्स विरोधी की सेना की हलचल हत्यारों की जानकारी व अन्य सूचनाएं एकत्र करते हैं या यूं कहे तो यह सेना के लिए आंख कान का काम भी करते हैं. सेना अपने हमले के दौरान स्काउट्स के इनपुट का भी इस्तेमाल करती है.

Intro:Body:आर्मी स्काउट्स मास्टर्स कॉम्पिटिशन 5 अगस्त से, भारत पहली बार कर रहा है मेजबानी

जोधपुर ।
जैसलमेर में 5 अगस्त से पांचवी इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन 14 अगस्त तक चलेगा । इस आयोजन में भारत सहित 8 देशों की टीमें भाग ले रही है जिनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। भारत पहली बार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है। इन टीमो में भारत के अलावा रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, जिंबाब्वे, अर्मेनिया, बेला रूस व चीन की टीमें में शामिल हो रही है इसके अलावा सूडान के टीम भी शामिल होगी। ज्यादातर टीमें पहुंच चुकी है, 1 अगस्त तक सभी टीम पहुंच जाएगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 अगस्त को होगा और यह 14 अगस्त तक चलेगी ।जैसलमेर में यह आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य पश्चिम राजस्थान के रेत के धोरों में हमारी सेना के लड़ाई के तौर तरीकों सीखेंगे साथी भारतीय सेना से जमीनी लड़ाई के साथ साथ छोटे युद्ध मे दक्षता हासिल करने के गुर सीखेंगे।

महत्वपूर्ण है आर्मी स्काउट्स की भूमिका
आर्मी स्काउट्स की मुख्य भूमि का युद्ध के दौरान होती है जो अपनी सेना की बटालियन के लिए सूचनाएं एकत्र कर उन तक पहुंचाती है जिसमें वे विरोधी की सैनी हलचल हत्यारों की जानकारी व अन्य सूचनाएं एकत्र करते हैं या यू कहे तो यह सेना के लिए आंख कान का काम भी करते हैं सेना अपने हमले के दौरान स्काउट्स के इनपुट का भी इस्तेमाल करती है।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.