ETV Bharat / city

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण, 148 किलोमीटर का सफर तय कर जांची व्यवस्थाएं

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में वार्षिक निरीक्षण किया. नागौर के डेगाना से शुरू होकर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश मेड़ता सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे.

north western railway,  indian railways
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:01 PM IST

जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में वार्षिक निरीक्षण किया. नागौर के डेगाना से शुरू होकर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश मेड़ता सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे. जहां उन्होंने डेगाना में नवनिर्मित फाउंटेन का फीता काटकर उद्घाटन किया तो वही मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर मीराबाई की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने रेलवे की व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

पढ़ें: कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर

जोधपुर मंडल की रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने बताया कि महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सहित रेलवे के अधिकारियों ने लगभग 148 किलोमीटर का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन कैंट सहित अलग-अलग जगहों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण

आनंद प्रकाश ने बताया कि डेगाना से जोधपुर रेलवे स्टेशन के बीच उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया. जहां पर रेलवे ट्रैक रेलवे स्टेशन कैंट सहित अलग-अलग जगहों पर उन्होंने व्यवस्थाएं देखी. साथ ही रेलवे क्रॉसिंग पर काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स से भी महाप्रबंधक ने बातचीत की. महाप्रबंधक ने बताया कि इस वार्षिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उत्तर पश्चिम रेलवे के छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन पर जो अधिकारी और कर्मचारी तैनात है. उनसे उनकी समस्या जानना और उनकी समस्या का निराकरण करना है.

साथी स्टेशनों पर और क्या सुविधाएं दी जा सकती है. उस बारे में भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चर्चा की गई महाप्रबंधक ने बताया कि यह निरीक्षण पिछले वर्ष किया जाना था लेकिन वैश्विक महामारी के कारण वार्षिक निरीक्षण हो नहीं पाया ऐसे में अब यह वार्षिक निरीक्षण किया गया है, और रेलवे के अधिकारियों सहित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. जैसे कि रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

महाप्रबंधक ने बताया कि उनके वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ जगहों पर कम या देखने को मिली जहां पर उन कमियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कई जगहों पर यात्रियों ने लेवल क्रॉसिंग से निकलने के लिए रास्ता बनाने की बात कही तो कहीं रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी नहीं रुकने की समस्या बताई. ऐसे में उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी समस्या का जल्दी समाधान किया जाएगा.

जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में वार्षिक निरीक्षण किया. नागौर के डेगाना से शुरू होकर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश मेड़ता सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे. जहां उन्होंने डेगाना में नवनिर्मित फाउंटेन का फीता काटकर उद्घाटन किया तो वही मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर मीराबाई की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने रेलवे की व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

पढ़ें: कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर

जोधपुर मंडल की रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने बताया कि महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सहित रेलवे के अधिकारियों ने लगभग 148 किलोमीटर का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन कैंट सहित अलग-अलग जगहों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण

आनंद प्रकाश ने बताया कि डेगाना से जोधपुर रेलवे स्टेशन के बीच उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया. जहां पर रेलवे ट्रैक रेलवे स्टेशन कैंट सहित अलग-अलग जगहों पर उन्होंने व्यवस्थाएं देखी. साथ ही रेलवे क्रॉसिंग पर काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स से भी महाप्रबंधक ने बातचीत की. महाप्रबंधक ने बताया कि इस वार्षिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उत्तर पश्चिम रेलवे के छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन पर जो अधिकारी और कर्मचारी तैनात है. उनसे उनकी समस्या जानना और उनकी समस्या का निराकरण करना है.

साथी स्टेशनों पर और क्या सुविधाएं दी जा सकती है. उस बारे में भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चर्चा की गई महाप्रबंधक ने बताया कि यह निरीक्षण पिछले वर्ष किया जाना था लेकिन वैश्विक महामारी के कारण वार्षिक निरीक्षण हो नहीं पाया ऐसे में अब यह वार्षिक निरीक्षण किया गया है, और रेलवे के अधिकारियों सहित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. जैसे कि रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

महाप्रबंधक ने बताया कि उनके वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ जगहों पर कम या देखने को मिली जहां पर उन कमियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कई जगहों पर यात्रियों ने लेवल क्रॉसिंग से निकलने के लिए रास्ता बनाने की बात कही तो कहीं रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी नहीं रुकने की समस्या बताई. ऐसे में उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी समस्या का जल्दी समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.