जोधपुर. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र सिद्धार्थ की 13 अगस्त 2017 को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सामने रेलवे ट्रैक पर मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या बताया. जिसके पश्चात मृतक छात्र के माता-पिता इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गए. जहां से सुप्रीम कोर्ट ने मामले में शुरूआत से जांच करने के आदेश दिए.
इसके तहत इस पूरे मामले को लेकर एक बार फिर से जांच शुरू की जाएगी. इस जांच में एसआईटी की टीम सहित अन्य विभाग के प्रोफेसर भी मौजूद रहेंगे. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है और जोधपुर के डीसीपी इस धर्मेंद्र सिंह यादव इस टीम के प्रभारी होंगे.
पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 8 मोबाइल सहित प्रतिबंधित सामग्री जब्त
साथ ही इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्नोई और पुलिस निरीक्षक लेखराज सियाग को भी सम्मिलित किया गया है. इस टीम में एम्स के चिकित्सक रेलवे के अधिकारी आईटी के प्रोफेसर जयपुर एफएसएल टीम के तकनीकी विशेषज्ञ और मृतक छात्र के कपड़े फटे होने की जांच के लिए एनआईएफटी के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है.