जोधपुर. भाद्रपद का महीना लगते ही शहर में लोक देवता बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ जी की समाधि का दर्शन करने सैकड़ों श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों से जोधपुर पहुंचते हैं. बता दें कि श्रद्धालु जोधपुर में लोक देवता बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ जी के दर्शन कर रामदेवरा के लिए रवाना होते हैं.
भाद्रपद के पूरे महीने में जोधपुर के मसूरिया क्षेत्र स्थित मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें अलग-अलग दुकानें भी सजती है. वहीं मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस बार मेले में लगने वाली दुकानों पर प्लास्टिक के कैरी बैग रखने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में स्वच्छता बनी रहे और ज्यादा गंदगी नहीं फैलें इस कारण नगर निगम और मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह पहल की गई है.
पढ़ें- कोटा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सजी झांकियां... दिखे भगवान कृष्ण के कई अवतार
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जोधपुर नगर निगम और मंदिर ट्रस्ट के द्वारा इस बार मेले में सभी दुकानों पर प्लास्टिक के कैरी बैग रखने पर रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि साथ ही किसी भी दुकान पर अगर प्लास्टिक के कैरी बैग पाए जाते हैं तो उस पर मंदिर ट्रस्ट और निगम की ओर से उचित जुर्माना लगाया जाएगा. नरेंद्र चौहान ने बताया कि नगर निगम के अलग-अलग अधिकारी मेले में दुकानों पर चेकिंग भी कर रहे हैं.