जोधपुर. सुनील चौधरी पिछले दो महीनों से छात्रसंघ कार्यलय को खाली नहीं कर रहे थे, जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें कई बार कार्यालय खाली करने को लेकर नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन उनके द्वारा कार्यालय खाली नहीं किया गया. चुनावों की घोषणा के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने गुरुवार को कार्यलय खाली कर दिया.
जेएनवीयू की बिल्डिंग सेल के अधिकारी व कर्मचारी छात्रसंघ कार्यलय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यलय को खाली करवा कर छात्रसंघ कार्यलय को अपने कब्जे में ले लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी को उनके कार्यालय में पड़े सभी सामान को उनके सुपुर्द किया गया.
पढ़ें: अब 20 अगस्त तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान, सांसद-विधायक भी जुटेंगे अभियान में
वहीं, छात्रसंघ कार्यालय खाली नहीं करने को लेकर सुनील चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में अभी प्रवेश प्रक्रिया चालू है. जिसके चलते छात्र अपनी-अपनी समस्या को लेकर उनसे मिलने आते हैं. इसलिए उन्हें छात्रसंघ कार्यालय खाली करने का समय नहीं मिल पाया. फिलहाल, सुनील चौधरी ने छात्रसंघ कार्यालय को खाली कर दिया है.