ETV Bharat / city

एडीजी के परिपत्र को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती - एससी/एसटी एक्ट

एससी/एसटी मामले में एडीजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की ओर से जारी परिपत्र को राजस्थान हाई कोर्ट में एक याचिका के जरिए चुनौती दी गई है. कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर एडीजी को जवाब के साथ 13 अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए हैं.

Rajasthan Police ADG, Rajasthan High Court
एडीजी के परिपत्र को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:17 AM IST

जोधपुर. अनुसूचित जाति जनजाति मामलात में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा जारी परिपत्र को राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका के जरिए चुनौती दी गई है. राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस मनोज गर्ग की अदालत ने नोटिस जारी करते हुए एडीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा को जवाब के साथ 13 अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए हैं.

एडीजी के परिपत्र को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती

अधिवक्ता विक्रमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि याचिकाकर्ता सूरज सिंह के खिलाफ पाली जिले के बाली थाने में परिवादी अप्रार्थी जितेन्द्र मेघवाल ने अनुसूचित जाति जनजाति की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि घटना साल 2009-10 की है, जब सूरज व जितेन्द्र बाडवा गांव में विद्यार्थी थे. उस समय किसी बात को लेकर दोनो में बोलचाल हुई थी, लेकिन बाद में सूरज गुजरात चला गया और वहीं पर अपना अध्ययन पूरा कर व्यापार करने लगा था.

पढ़ें- राजद्रोह की धारा हटते ही किन-किन कयासों को मिला बल, जानिए यहां

अभी कोरोना की वजह से वो अपने गांव में आया था. इसी मौके को देखते हुए जितेन्द्र मेघवाल ने पुरानी घटना को लेकर सूरज सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया. इसी दौरान 29 मई 2020 को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने एक परिपत्र जारी किया और कहा कि एससी एसटी एक्ट का लाभ मुलजिम को नहीं देना चाहिए. किसी प्रकार का मुकदमा हो, मुलजिम को गिरफ्तार करके ही पालना करनी चाहिए.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसे में मामले में कहा है कि सात साल सजा वाले अपराध में सिर्फ चालान ही पेश करना है. हाईकोर्ट ने याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए नोटिस जारी कर जवाब के साथ एडीजी को तलब किया है. क्योंकि यह परिपत्र पूरे राजस्थान पर लागू होता है. ऐसे में गिरफ्तारी क्यों आवश्यक है.

जोधपुर. अनुसूचित जाति जनजाति मामलात में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा जारी परिपत्र को राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका के जरिए चुनौती दी गई है. राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस मनोज गर्ग की अदालत ने नोटिस जारी करते हुए एडीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा को जवाब के साथ 13 अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए हैं.

एडीजी के परिपत्र को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती

अधिवक्ता विक्रमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि याचिकाकर्ता सूरज सिंह के खिलाफ पाली जिले के बाली थाने में परिवादी अप्रार्थी जितेन्द्र मेघवाल ने अनुसूचित जाति जनजाति की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि घटना साल 2009-10 की है, जब सूरज व जितेन्द्र बाडवा गांव में विद्यार्थी थे. उस समय किसी बात को लेकर दोनो में बोलचाल हुई थी, लेकिन बाद में सूरज गुजरात चला गया और वहीं पर अपना अध्ययन पूरा कर व्यापार करने लगा था.

पढ़ें- राजद्रोह की धारा हटते ही किन-किन कयासों को मिला बल, जानिए यहां

अभी कोरोना की वजह से वो अपने गांव में आया था. इसी मौके को देखते हुए जितेन्द्र मेघवाल ने पुरानी घटना को लेकर सूरज सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया. इसी दौरान 29 मई 2020 को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने एक परिपत्र जारी किया और कहा कि एससी एसटी एक्ट का लाभ मुलजिम को नहीं देना चाहिए. किसी प्रकार का मुकदमा हो, मुलजिम को गिरफ्तार करके ही पालना करनी चाहिए.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसे में मामले में कहा है कि सात साल सजा वाले अपराध में सिर्फ चालान ही पेश करना है. हाईकोर्ट ने याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए नोटिस जारी कर जवाब के साथ एडीजी को तलब किया है. क्योंकि यह परिपत्र पूरे राजस्थान पर लागू होता है. ऐसे में गिरफ्तारी क्यों आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.