जयपुर. मकराना के नगर परिषद आयुक्त को बुधवार रात 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद एसीबी टीम की ओर गुरुवार को आरोपी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
सर्च की कार्रवाई के दौरान आरोपी की 1 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है. वहीं, एसीबी टीम की ओर से आरोपी के कई बैंक लॉकर को भी सीज किया गया है. जिनकी जांच किया जाना अभी बाकी है. डीजी एसीबी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन की देखरेख में सर्च की पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
पढ़ेंः नागौरः ACB ने 40 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त को किया ट्रैप
बता दें कि आरोपी को मकराना से गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम को कई फलैट्स के कागजात मिले. जिसके बाद एसीबी की टीम जयपुर, मकराना और श्रीगंगानगर में भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सर्च की कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से 15 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई और बैंक खाते से 12 लाख रुपए मिले. इसके साथ ही 70 लाख रुपए के प्रॉपर्टी के कागजात और लाखों रुपयों की दो लग्जरी गाड़ियों के कागजात भी बरामद हुए.
पढ़ेंः नगर निगम चुनावः जयपुर में वोटर लिस्ट गायब हुए मतदाताओं के नाम, जताई नाराजगी
इसके साथ ही एसीबी टीम की ओर से आरोपी के बैंक लॉकर सीज किए गए हैं. जिनकी जांच किया जाना अभी बाकी है. बैंक लॉकर की जांच के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति और उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों की जांच भी एसीबी टीम की ओर से की जा रही है.
रिश्वतखोर नगर परिषद आयुक्त के श्रीगंगानगर निवास पर भी कार्रवाई, एसीबी ने जब्त किए गोल्ड
श्रीगंगानगर. नागौर के मकराना नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ के श्रीगंगानगर शहर के जवाहर नगर में स्थित घर की एसीबी अधिकारियों ने तलाशी ली है. तलाशी के दौरान एसीबी को मक्कड़ के घर से लाखों की राशि बैंक से और गोल्ड में भारी निवेश का खुलासा हुआ है. एसीबी ने गोल्ड को भी जब्त कर लिया है.
करीबन 16 लाख रुपए घर में और 12 लाख की राशि बैंक में जमा थी. श्रीगंगानगर नगर परिषद में भी संतलाल मक्कड़ ने राजस्व अधिकारी का कार्यकाल पूरा किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सीकर में पदस्थापित डीएसपी जाकिर अख्तर की टीम ने कार्रवाई करते हुए नागौर जिले के मकराना नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ को रिश्वत लेते बुधवार रात को गिरफ्तार किया था. उसने यह राशि एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली गई तो आय से अधिक संपत्ति के मामले का भी खुलासा हुआ है.
पढ़ेंः जयपुर में एक साल पहले हुआ था विदेशी पर्यटक के साथ दुर्वयवहार...अब हो रहा Video Viral
घर की तलाशी में 15 लाख 76 हजार रुपए की नगदी राशि, सोने के जेवर और बैंक खातों में 12 लाख 50 हजार रुपए जमा होने का भी खुलासा हुआ है. एसीबी के डीवाईएसपी ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त ने जयपुर में प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है उसकी वर्तमान बाजार कीमत के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जिसकी राशि भी कई लाख रुपए में हो सकती है. श्रीगंगानगर एसीबी टीम रिश्वतखोर आयुक्त के बैंक खातो की सर्च के लिए भी कार्रवाई कर रही है. वहीं, श्रीगंगानगर की एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि सर्च अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है. सर्च के बाद जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.