ETV Bharat / city

करोड़पति निकला मकराना का रिश्वतखोर नगर परिषद आयुक्त...जयपुर सहित अन्य ठिकानों पर ACB की कार्रवाई - श्रीगंगानगर में एसीबी की कार्रवाई

नागौर के मकराना में बुधवार रात को एसीबी ने नगर परिषद आयुक्त को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को एसीबी टीम की ओर से जयपुर, मकराना और श्रीगंगानगर में सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान आरोपी के घर से 15 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई और बैंक खाते से 12 लाख रुपए मिले.

जयपुर में एसीबी की कार्रवाई, ACB action in Jaipur
मकराना में गिरफ्तार नगर परिषद आयुक्त के अन्य ठिकानों पर कर्रवाई
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 8:10 PM IST

जयपुर. मकराना के नगर परिषद आयुक्त को बुधवार रात 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद एसीबी टीम की ओर गुरुवार को आरोपी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

मकराना में गिरफ्तार नगर परिषद आयुक्त के अन्य ठिकानों पर कर्रवाई

सर्च की कार्रवाई के दौरान आरोपी की 1 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है. वहीं, एसीबी टीम की ओर से आरोपी के कई बैंक लॉकर को भी सीज किया गया है. जिनकी जांच किया जाना अभी बाकी है. डीजी एसीबी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन की देखरेख में सर्च की पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ेंः नागौरः ACB ने 40 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त को किया ट्रैप

बता दें कि आरोपी को मकराना से गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम को कई फलैट्स के कागजात मिले. जिसके बाद एसीबी की टीम जयपुर, मकराना और श्रीगंगानगर में भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सर्च की कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से 15 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई और बैंक खाते से 12 लाख रुपए मिले. इसके साथ ही 70 लाख रुपए के प्रॉपर्टी के कागजात और लाखों रुपयों की दो लग्जरी गाड़ियों के कागजात भी बरामद हुए.

पढ़ेंः नगर निगम चुनावः जयपुर में वोटर लिस्ट गायब हुए मतदाताओं के नाम, जताई नाराजगी

इसके साथ ही एसीबी टीम की ओर से आरोपी के बैंक लॉकर सीज किए गए हैं. जिनकी जांच किया जाना अभी बाकी है. बैंक लॉकर की जांच के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति और उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों की जांच भी एसीबी टीम की ओर से की जा रही है.

रिश्वतखोर नगर परिषद आयुक्त के श्रीगंगानगर निवास पर भी कार्रवाई, एसीबी ने जब्त किए गोल्ड

श्रीगंगानगर. नागौर के मकराना नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ के श्रीगंगानगर शहर के जवाहर नगर में स्थित घर की एसीबी अधिकारियों ने तलाशी ली है. तलाशी के दौरान एसीबी को मक्कड़ के घर से लाखों की राशि बैंक से और गोल्ड में भारी निवेश का खुलासा हुआ है. एसीबी ने गोल्ड को भी जब्त कर लिया है.

श्रीगंगानगर निवास पर भी कार्रवाई

करीबन 16 लाख रुपए घर में और 12 लाख की राशि बैंक में जमा थी. श्रीगंगानगर नगर परिषद में भी संतलाल मक्कड़ ने राजस्व अधिकारी का कार्यकाल पूरा किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सीकर में पदस्थापित डीएसपी जाकिर अख्तर की टीम ने कार्रवाई करते हुए नागौर जिले के मकराना नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ को रिश्वत लेते बुधवार रात को गिरफ्तार किया था. उसने यह राशि एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली गई तो आय से अधिक संपत्ति के मामले का भी खुलासा हुआ है.

पढ़ेंः जयपुर में एक साल पहले हुआ था विदेशी पर्यटक के साथ दुर्वयवहार...अब हो रहा Video Viral

घर की तलाशी में 15 लाख 76 हजार रुपए की नगदी राशि, सोने के जेवर और बैंक खातों में 12 लाख 50 हजार रुपए जमा होने का भी खुलासा हुआ है. एसीबी के डीवाईएसपी ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त ने जयपुर में प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है उसकी वर्तमान बाजार कीमत के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जिसकी राशि भी कई लाख रुपए में हो सकती है. श्रीगंगानगर एसीबी टीम रिश्वतखोर आयुक्त के बैंक खातो की सर्च के लिए भी कार्रवाई कर रही है. वहीं, श्रीगंगानगर की एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि सर्च अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है. सर्च के बाद जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

जयपुर. मकराना के नगर परिषद आयुक्त को बुधवार रात 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद एसीबी टीम की ओर गुरुवार को आरोपी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

मकराना में गिरफ्तार नगर परिषद आयुक्त के अन्य ठिकानों पर कर्रवाई

सर्च की कार्रवाई के दौरान आरोपी की 1 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है. वहीं, एसीबी टीम की ओर से आरोपी के कई बैंक लॉकर को भी सीज किया गया है. जिनकी जांच किया जाना अभी बाकी है. डीजी एसीबी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन की देखरेख में सर्च की पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ेंः नागौरः ACB ने 40 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त को किया ट्रैप

बता दें कि आरोपी को मकराना से गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम को कई फलैट्स के कागजात मिले. जिसके बाद एसीबी की टीम जयपुर, मकराना और श्रीगंगानगर में भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सर्च की कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से 15 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई और बैंक खाते से 12 लाख रुपए मिले. इसके साथ ही 70 लाख रुपए के प्रॉपर्टी के कागजात और लाखों रुपयों की दो लग्जरी गाड़ियों के कागजात भी बरामद हुए.

पढ़ेंः नगर निगम चुनावः जयपुर में वोटर लिस्ट गायब हुए मतदाताओं के नाम, जताई नाराजगी

इसके साथ ही एसीबी टीम की ओर से आरोपी के बैंक लॉकर सीज किए गए हैं. जिनकी जांच किया जाना अभी बाकी है. बैंक लॉकर की जांच के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति और उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों की जांच भी एसीबी टीम की ओर से की जा रही है.

रिश्वतखोर नगर परिषद आयुक्त के श्रीगंगानगर निवास पर भी कार्रवाई, एसीबी ने जब्त किए गोल्ड

श्रीगंगानगर. नागौर के मकराना नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ के श्रीगंगानगर शहर के जवाहर नगर में स्थित घर की एसीबी अधिकारियों ने तलाशी ली है. तलाशी के दौरान एसीबी को मक्कड़ के घर से लाखों की राशि बैंक से और गोल्ड में भारी निवेश का खुलासा हुआ है. एसीबी ने गोल्ड को भी जब्त कर लिया है.

श्रीगंगानगर निवास पर भी कार्रवाई

करीबन 16 लाख रुपए घर में और 12 लाख की राशि बैंक में जमा थी. श्रीगंगानगर नगर परिषद में भी संतलाल मक्कड़ ने राजस्व अधिकारी का कार्यकाल पूरा किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सीकर में पदस्थापित डीएसपी जाकिर अख्तर की टीम ने कार्रवाई करते हुए नागौर जिले के मकराना नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ को रिश्वत लेते बुधवार रात को गिरफ्तार किया था. उसने यह राशि एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली गई तो आय से अधिक संपत्ति के मामले का भी खुलासा हुआ है.

पढ़ेंः जयपुर में एक साल पहले हुआ था विदेशी पर्यटक के साथ दुर्वयवहार...अब हो रहा Video Viral

घर की तलाशी में 15 लाख 76 हजार रुपए की नगदी राशि, सोने के जेवर और बैंक खातों में 12 लाख 50 हजार रुपए जमा होने का भी खुलासा हुआ है. एसीबी के डीवाईएसपी ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त ने जयपुर में प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है उसकी वर्तमान बाजार कीमत के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जिसकी राशि भी कई लाख रुपए में हो सकती है. श्रीगंगानगर एसीबी टीम रिश्वतखोर आयुक्त के बैंक खातो की सर्च के लिए भी कार्रवाई कर रही है. वहीं, श्रीगंगानगर की एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि सर्च अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है. सर्च के बाद जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

Last Updated : Oct 29, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.