जोधपुर. शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गत 3 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. धरने के 14 दिन बीत जाने के बाद मंगलवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को बुलाया, जिसके बाद छात्रों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगे कुलपति के सामने रखी. जिसमें से कुछ मांगों को लेकर सहमति बनी और कुलपति ने जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों के लिए करना होगा और इंतजार
इस आश्वासन के बाद भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. जहां मंगलवार को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की गई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि वे लोग पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे हैं और 14 दिन बीत जाने के बाद मंगलवार को कुलपति ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया, जहां पर उन्होंने छात्रवृत्ति को वापस लागू करने लाठीचार्ज में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें से कुछ मांगों को लेकर सहमति बनी है और कुलपति ने जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें- सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों का कहना है कि जब तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों की ओर से प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.