जोधपुर. कोरोना वायरस के चलते देश और प्रदेश में लॉकडॉउन 3.0 चल रहा है. वहीं केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से की गई कई घोषणाओं के मद्देनजर अपने स्वयं के वाहनों से राजस्थान लौटने वाले प्रवासियों की पीड़ा अब राजस्थान हाईकोर्ट पहुंची है.
राजस्थान लौटने वाले प्रवासियों को सैंकडो वाहन व हजारों प्रवासी पिछले कई दिनों से सिरोही, जालोर, डुंगरपुर में स्थित अंतर राज्य सीमा की चौकियों पर रोक दिया गया है. इनमें मासूम बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि भूखे और प्यासे कई दिनों से सड़क पर चिलचिलाती धूप में दिन-रात गुजार रहे हैं. इनको राजस्थान में प्रवेश दिलाने को लेकर याचिकाकर्ता हरिसिंह की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है.
पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों के पैदल निकलने पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को दिए निर्देश
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उन्होंने सोमवार को व्यक्तिगत रूप से हाईकोर्ट में पेश होकर याचिका की सुनवाई जल्द करने को लेकर मेंशन किया गया है. उन्होने संभावना जताई है कि संभवतया मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हो सकती है.