जोधपुर. भरतपुर-भीलवाड़ा की शराब दुखान्तिका के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जोधपुर में आबकारी विभाग निरोधक दल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई. महामंदिर थाना क्षेत्र में अल सुबह कई बस्तियों में पुलिस ने दबिश दी, जहां अवैध शराब का निर्माण और बिक्री होती है.
आबकारी अधिकारी भोमाराम आबकारी थाना प्रभारी नितिन दवे एवं महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज सियाग की अगुवाई में हुई कारवाई के दौरान पुलिस ने निर्माण सामग्री से जुड़ी कई वस्तुएं जप्त की. इसके अलावा करीब 800 लीटर कच्ची शराब भी नष्ट करवाई. आबकारी अधिकारी दल के पोमाराम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, आज हुई कार्रवाई में दो मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें एक आबकारी में दर्ज हुआ, जबकि दूसरा महामंदिर थाना में दर्ज किया गया है. दोनों में ही कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर: 250 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त, करीब 100 लीटर वॉश नष्ट
गौरतलब है कि जोधपुर की कई बस्तियों में अवैध शराब का निर्माण होता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यहां कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अब तक हजारों लीटर वाश नष्ट करवाई गई है. इसके अलावा कई लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.