ETV Bharat / city

Jodhpur Water Tank Tragedy: हौद में मिले चार पशु आहार फैक्ट्री मजदूरों के शव, नहाने गए थे सभी - जोधपुर वॉटर टैंक ट्रैजेडी

जोधपुर में एक पशु आहार फैक्ट्री में काम करने वाले 4 मजदूरों का शव हौद से बरामद (Jodhpur Water Tank Tragedy) किया गया. घटना गुरुवार देर रात की है.

Jodhpur Water Tank Tragedy
हौद में मिले चार पशु आहार फैक्ट्री मजदूरों के शव
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:11 AM IST

जोधपुर. मथानिया थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के पीछे स्थित हौद में चार मजदूरों के शव मिले (Jodhpur Water Tank Tragedy). पुलिस को गुरुवार देर रात 1:30 बजे इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद शवों को बाहर निकलवाया गया. सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि चारों नहाने के लिए शाम को हौद में गए थे.

मथानिया पुलिस ने बताया कि देर रात को मिली सूचना पर थाना पुलिस चौपासनी गांव स्थित चौधरी पशु आहार फैक्ट्री के पीछे कृषि विभाग की भूमि पर बने पानी के हौद पर पहुंची. यहीं पर चार मजदूरों के शव (4 workers Found Dead in Jodhpur) मिले. आमजनों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला गया. बाद में अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया. सभी मृतक बाड़मेर जिले के रहने वाले थे. जोधपुर की ही चौधरी पशु आहार फैक्ट्री में काम करते थे.

पढ़ें-Suicide in Jodhpur: तीन बच्चों समेत टांके में कूदी विवाहिता, चारों की मौत

प्रारंभिक पड़ताल के आधार पर एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने बताया है कि चारों शाम को नहाने गए थे. जब काफी देर तक वापस नही लौटे तो अन्य लोगों ने जाकर देखा. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. मृतकों की पहचान साजयाली, थाना पंचपदरा के 21 साल के दीपाराम (पुत्र मालाराम जाट), साजयाली, थाना पंचपदरा के ही 19 वर्षीय दिनेश (पुत्र पत्ताराम), कालेवा निवासी 20 साल के ओमाराम (पुत्र स्वरूप राम) और डंडाली थाना सिणधरी निवासी 22 साल के मदन (पुत्र भगवाना राम) के रूप में हुई है. सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल कोई मामला दर्ज नही कराया गया है.

जोधपुर. मथानिया थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के पीछे स्थित हौद में चार मजदूरों के शव मिले (Jodhpur Water Tank Tragedy). पुलिस को गुरुवार देर रात 1:30 बजे इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद शवों को बाहर निकलवाया गया. सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि चारों नहाने के लिए शाम को हौद में गए थे.

मथानिया पुलिस ने बताया कि देर रात को मिली सूचना पर थाना पुलिस चौपासनी गांव स्थित चौधरी पशु आहार फैक्ट्री के पीछे कृषि विभाग की भूमि पर बने पानी के हौद पर पहुंची. यहीं पर चार मजदूरों के शव (4 workers Found Dead in Jodhpur) मिले. आमजनों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला गया. बाद में अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया. सभी मृतक बाड़मेर जिले के रहने वाले थे. जोधपुर की ही चौधरी पशु आहार फैक्ट्री में काम करते थे.

पढ़ें-Suicide in Jodhpur: तीन बच्चों समेत टांके में कूदी विवाहिता, चारों की मौत

प्रारंभिक पड़ताल के आधार पर एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने बताया है कि चारों शाम को नहाने गए थे. जब काफी देर तक वापस नही लौटे तो अन्य लोगों ने जाकर देखा. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. मृतकों की पहचान साजयाली, थाना पंचपदरा के 21 साल के दीपाराम (पुत्र मालाराम जाट), साजयाली, थाना पंचपदरा के ही 19 वर्षीय दिनेश (पुत्र पत्ताराम), कालेवा निवासी 20 साल के ओमाराम (पुत्र स्वरूप राम) और डंडाली थाना सिणधरी निवासी 22 साल के मदन (पुत्र भगवाना राम) के रूप में हुई है. सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल कोई मामला दर्ज नही कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.