जोधपुर. जिले में दिन-ब-दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शहर के नागोरी गेट क्षेत्र निवासी 80 वर्षीय परमानंद की जोधपुर एम्स में कोरोना से मौत हो गई. हालांकि परमानंद कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.
बता दें कि जोधपुर में अब तक कोरोना से 57 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ 20 कोरोना वायरस मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में इन क्षेत्रों में जाकर होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की व्यवस्थाएं देखी. साथ ही जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन नहीं किया जा सकता, उन्हें जोधपुर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: बाजारों में कोरोना से बचने और बचाने के लिए जारी है जतन, लेकिन ग्राहकों में अभी भी डर
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित इलाकों में जाकर भी सैंपलिंग को बढ़ाया गया है. शहर में वर्तमान में 412 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिनमें 193 लोग होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. जबकि एम्स में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है. शहर में अब तक 2 हजार 479 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि अब तक कुल 2 हजार 948 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.