ETV Bharat / city

Special: चाइनिज फर्निचर पर 25 फीसदी डंपिंग ड्यूटी लगाने से जोधपुर हैंडीक्राफ्ट को मिलेगा सहारा - चाइनीज फर्नीचर

पूर्वी लद्दाख में चल रहे भारत-चीन तनाव के कारण चाइनीज फर्नीचर पर केंद्र सरकार ने 25 फीसदी इंपोर्ट डंपिंग ड्यूटी लगा दी है. जोधपुर में 3 हजार हैंडीक्राफ्ट ईकाइयां है, जिसका सालाना टर्नओवर 1500 करोड़ का है. वहीं 2500 कंटेनर हर साल एक्सपोर्ट होते है. देखें यह रिपोर्ट...

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  फर्निचर पर डंपिंग ड्यूटी,  Chinese furniture, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट, boycott china product
हैंडीक्राफ्ट को मिलेगा सहारा
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:07 PM IST

जोधपुर. चीन के साथ उपजे सीमा विवाद के बाद भारत द्वारा चीन को आर्थिक झटका देने के लिए उठाए कदमों का असर सामने आने लगा है. हाल ही में सरकार ने चीन के हैंडीक्राफ्ट और फर्नीचर पर 25 फीसदी इंपोर्ट डंपिंग ड्यूटी लगा दी है.

व्यवसायियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने चाइनिज फर्नीचर पर 25 फीसदी डंपिंग ड्यूटी लगाई है. इसका फायदा स्थानीय हैंडीक्राफ्ट इकाइयों को मिलेगा. क्योंकि चीन से आने वाला फर्नीचर बाजार में भारतीय फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट के मुकाबले महंगा होगा. जबकि इससे पहले तक भारतीय हैंडीक्राफ्ट महंगा होता था.

चाइनिज फर्निचर पर लगी 25 फीसदी इंपोर्ट डंपिंग ड्यूटी

पढ़ेंः Special: रेस्तरां पर भारत-चीन तनाव का असर, किसी ने बदला लुक... तो कोई परोस रहा देसी चाइनीज फूड

यहीं कारण था कि हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अपनी लागत कम करने के लिए सहायक सामग्री चीन से मंगवाते थे. लेकिन अब चीन के साथ हुए तनाव के बाद उन्हें भारत या अन्य देशों में निर्मित सहायक सामग्री लेनी पड़ेगी जो महंगी है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  फर्निचर पर डंपिंग ड्यूटी,  Chinese furniture, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट, boycott china product
जोधपुर में 3 हजार हैंडीक्राफ्ट ईकाइयां है

व्यवसासियों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से शुरुआती तौर पर थोड़ी बहुत परेशानी होगी, लेकिन दीर्घ कालीन में यह निर्णय भारतीय इंडस्ट्रीज के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. जबकि रोगजार के क्षेत्र में भी यह क्षेत्र ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाएगा. वहीं जोधपुर में वर्तमान में 2 लाख श्रमिक हैंडीक्राफ्ट से जुड़े है.

पढ़ेंः Special: जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं आ रहे मरीज, कोरोना से खौफजदा

व्यसायी हंसराज बाहेती बताते हैं कि इस आदेश के बाद इस क्षेत्र में 5 से 6 लाख श्रमिकों को काम मिल सकेगा, साथ ही हमारा टर्न ओवर भी दोगुना हो जाएगा. जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत दिनेश का कहना है कि यह आदेश हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  फर्निचर पर डंपिंग ड्यूटी,  Chinese furniture, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट, boycott china product
जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट ईकाइयों का सालाना टर्नओवर है 1500 करोड़

व्यवसायी सुरेश विश्नोई का कहना है कि शुरुआती दौर में जरूर कुछ परेशानियां होगी लेकिन बाद में यह लंबे समय के लिए फायदेमंद होगा. इसका असर हैंडीक्राफ्ट के साथ-साथ स्टील और ग्वारगम इंडस्ट्रीज के लिए भी फायदेमंद होगा.

चीन के 59 एप पर बैन

गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव और भारतीय सैनिकों की शहादत से पूरे देश की जनता आक्रोशित है. हर वर्ग के लोग अपने-अपने तरीके से चीन के खिलाफ विरोध जता रहा है. देश की जनता लगातार सरकार से चीन के समानों को भारत में बैन करने की मांग कर रही है. जिसके बाद भारत ने 29 जून को चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं.

जोधपुर. चीन के साथ उपजे सीमा विवाद के बाद भारत द्वारा चीन को आर्थिक झटका देने के लिए उठाए कदमों का असर सामने आने लगा है. हाल ही में सरकार ने चीन के हैंडीक्राफ्ट और फर्नीचर पर 25 फीसदी इंपोर्ट डंपिंग ड्यूटी लगा दी है.

व्यवसायियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने चाइनिज फर्नीचर पर 25 फीसदी डंपिंग ड्यूटी लगाई है. इसका फायदा स्थानीय हैंडीक्राफ्ट इकाइयों को मिलेगा. क्योंकि चीन से आने वाला फर्नीचर बाजार में भारतीय फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट के मुकाबले महंगा होगा. जबकि इससे पहले तक भारतीय हैंडीक्राफ्ट महंगा होता था.

चाइनिज फर्निचर पर लगी 25 फीसदी इंपोर्ट डंपिंग ड्यूटी

पढ़ेंः Special: रेस्तरां पर भारत-चीन तनाव का असर, किसी ने बदला लुक... तो कोई परोस रहा देसी चाइनीज फूड

यहीं कारण था कि हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अपनी लागत कम करने के लिए सहायक सामग्री चीन से मंगवाते थे. लेकिन अब चीन के साथ हुए तनाव के बाद उन्हें भारत या अन्य देशों में निर्मित सहायक सामग्री लेनी पड़ेगी जो महंगी है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  फर्निचर पर डंपिंग ड्यूटी,  Chinese furniture, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट, boycott china product
जोधपुर में 3 हजार हैंडीक्राफ्ट ईकाइयां है

व्यवसासियों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से शुरुआती तौर पर थोड़ी बहुत परेशानी होगी, लेकिन दीर्घ कालीन में यह निर्णय भारतीय इंडस्ट्रीज के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. जबकि रोगजार के क्षेत्र में भी यह क्षेत्र ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाएगा. वहीं जोधपुर में वर्तमान में 2 लाख श्रमिक हैंडीक्राफ्ट से जुड़े है.

पढ़ेंः Special: जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं आ रहे मरीज, कोरोना से खौफजदा

व्यसायी हंसराज बाहेती बताते हैं कि इस आदेश के बाद इस क्षेत्र में 5 से 6 लाख श्रमिकों को काम मिल सकेगा, साथ ही हमारा टर्न ओवर भी दोगुना हो जाएगा. जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत दिनेश का कहना है कि यह आदेश हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  फर्निचर पर डंपिंग ड्यूटी,  Chinese furniture, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट, boycott china product
जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट ईकाइयों का सालाना टर्नओवर है 1500 करोड़

व्यवसायी सुरेश विश्नोई का कहना है कि शुरुआती दौर में जरूर कुछ परेशानियां होगी लेकिन बाद में यह लंबे समय के लिए फायदेमंद होगा. इसका असर हैंडीक्राफ्ट के साथ-साथ स्टील और ग्वारगम इंडस्ट्रीज के लिए भी फायदेमंद होगा.

चीन के 59 एप पर बैन

गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव और भारतीय सैनिकों की शहादत से पूरे देश की जनता आक्रोशित है. हर वर्ग के लोग अपने-अपने तरीके से चीन के खिलाफ विरोध जता रहा है. देश की जनता लगातार सरकार से चीन के समानों को भारत में बैन करने की मांग कर रही है. जिसके बाद भारत ने 29 जून को चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.