जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को जोधपुर लाई जा रही अफीम की एक बड़ी खेप बरामद की है. इसके साथ ही 7 तस्करों को भी एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर उगम दान चारण ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान अफीम का हब बनता जा रहा है. जानकारी के अनुसार ज्यादातर अफीम मध्य प्रदेश के नीमच से आ रही है.
इसे रोकने के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में मंगलवार को नीमच से जोधपुर लाई जा रही अफीम की एक खेप को पाली जिले के देसूरी के पास जब्त किया गया है. ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि नीमच से उदयपुर के रास्ते जोधपुर अफीम की बड़ी खेप लाई जा रही है, जिस वाहन में यह अफीम आ रही थी. वे दोनों वाहन उदयपुर जिले से रजिस्टर्ड है. इनमे एक लग्जरी एसयूवी सेल्ट्स और दूसरी सेंट्रो है.
यह भी पढ़ें- Corona Update : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 87 नए मामले, 14 जिलों में नहीं एक भी मामला
वाहनों की तलाशी में अफीम बरामद हुई जिसके बाद वाहनों में सवार सात लोगों को तस्करी में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रो कार के फर्जी रजिस्ट्रेशन की भी जानकारी सामने आ रही है. एनसीपी के अनुसार इस प्रकरण में नीमच के रहने वाले प्रेम सिंह, राजपाल सिंह, नेपाल सिंह, उदय सिंह, मनोहर सिंह, ललित कुमार और साजिद को गिरफ्तार किया गया है. एनडीपीएस एक्ट के अनुसार अफीम तस्करी करने पर 10 साल की सजा और 2 लाख रुपए तक के जुर्माने की सजा है.