जोधपुर. जिले में शुक्रवार को 375 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना रोगियों की संख्या 16511 हो गई है. इसके अलावा जोधपुर में बीते 24 घंटों में 15 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना काल में 1 दिन में सर्वाधिक 15 लोगों की पहली बार मौत हुई है. ज्यादातर मौतें महात्मा गांधी अस्पताल में हुई है. इसके अलावा मथुरा दास माथुर और जोधपुर एम्स में भी रोगियों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
एमडीएम में सुनारों की घाटी निवासी 55 वर्षीय राजेश, मंडोर निवासी 50 वर्षो दौलत सिंह, घोड़ो का चौक निवासी 63 वर्षीय भंवरलाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. इसके अलावा एमजीएच में बलदेव नगर निवासी 70 वर्षीय जफर हुसैन, श्री राम नगर आरटीओ निवासी 65 वर्षीय शांति देवी, सरदारपुरा निवासी 61 वर्षीय रामगोपाल, महावीर पुरा निवासी 62 वर्षीय बृजमोहन, तिलक नगर भदवासिया निवासी 75 वर्षीय भंवरलाल, सकीना कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय शमीम अहमद की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- जेईई मेन सितंबर का परिणाम जारी, कोटा के 4 स्टूडेंट ने किया टॉप
वहीं मृत अवस्था में लाए गए उम्मेद चौक निवासी श्याम सुंदर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसी तरह से एम्स में उपचाररत सरदारपुरा बी रोड निवासी 45 वर्ष अनीता गट्टानी, पावटा निवासी 74 वर्षीय शिवरतन सोनी सरस्वती, नगर निवासी 40 वर्षीय अभिमन्यु, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 58 वर्षीय ओम प्रकाश ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.