जोधपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जोधपुर शहर में लगभग मरीजों का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच चुका है. संक्रमण ज्यादा न फैले, इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अगस्त महीने में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी धर्मेंद्र यादव द्वारा एक अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसे 'कोरोना का हुक्का पानी बंद' नाम दिया गया था.
बता दें कि इस अभियान के तहत डीसीपी ईस्ट के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध जुआ घर, कैसीनो हुक्का बार और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई. अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 दिन में 134 लोगों को गिरफ्तार किया और 3 लाख 50 हजार रुपए के लगभग की राशि को भी जब्त किया.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: शौक और मौज के लिए चुराते थे कार, गैंग के 3 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे...नाबालिग को लिया संरक्षण में
डीसीपी ने बताया कि जुआ घर, कैसीनो पर पुलिस पहले भी कार्रवाई निरंतर करती रहती थी. लेकिन वैश्विक महामारी के बीच इन जगहों पर ज्यादा भीड़भाड़ रहती है और संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है, जिसके चलते जिला विशेष शाखा ईस्ट के पुलिस निरीक्षक अनिल यादव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पर 10 अगस्त से 31 अगस्त तक पुलिस ने 20 कार्रवाई की, जिसमें 3 हुक्का बार, 8 कैसीनो, 6 अवैध जुआ घर और 2 अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने इन कार्रवाई के जरिए लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए और ऑनलाइन कैसिनो चलाने वाले 60 से अधिक कंप्यूटर भी जब्त किए हैं.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर : अस्पताल के कोविड वार्ड से कोरोना संक्रमित कैदी फरार, तलाश जारी
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कैसीनो और अवैध जुआ घर के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई हुई है. लेकिन इस बार कोविड- 19 को देखते हुए कैसीनो अवैध जुआ घर के खिलाफ एक अभियान के तहत काम किया गया, जिससे की ऐसी जगहों पर भीड़ बार-बार न हो और कोरोना संक्रमण भी न फैले.