ETV Bharat / city

जयपुर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 5 तस्कर, 104 किलो गांजा बरामद - तस्कर गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच मादक पदार्थों के खिलाफ पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर बीते 4 दिन में कार्रवाई करते हुए कुल 204 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया जा चुका है.

rajasthan police, cid cb rajasthan, ndps act news, jaipur latest news, crime news, जयपुर की खबर
गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 2:23 PM IST

जयपुर. राजधानी में बीते दिन शुक्रवार को एक इनपुट पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 20.80 लाख रुपए की कीमत का 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिस गाड़ी में गांजा छिपाकर लाया जा रहा था. उसे एक अन्य गाड़ी द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था. इसे भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जप्त किया है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीआईडी क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि आंध्र प्रदेश से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर मध्य प्रदेश राजस्थान बॉर्डर से लाया जा रहा है. इस पर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने निंबाहेड़ा में कार्रवाई को अंजाम देते हुए भाई 100 किलोमीटर की दूरी से आंध्र प्रदेश के पाडेरू जिला विशाखापट्टनम से तस्करी कर भीलवाड़ा और आसपास सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा 104 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया है. तस्करों द्वारा गांजा दो-दो किलो के पैकेट में कार की सीट, पीछे के दोनों गेट के अंदर, इंजन के बोनट, डैशबोर्ड, गैस किट की टंकी और स्टेपनी रखने की जगह में छिपाकर लाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर मुकेश कुमार, शिवलाल, लादू लाल, जितेंद्र सिंह और भागचंद को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में 30 हजार नशे की गोलियों के साथ 3 गिरफ्तार, 1.60 लाख रुपए जब्त

तस्करी का मास्टरमाइंड 1 साल से कर रहा इसी तरीके से तस्करी

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का मास्टरमाइंड लादू लाल है. जो कि भीलवाड़ा के रायपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी ने बताया कि वह पिछले 1 साल से ऑल्टो, रिट्ज, हुंडई एक्सेंट अभी कारों में मादक पदार्थ छिपाकर आंध्र प्रदेश से भीलवाड़ा और उसके आसपास के एरिया में सप्लाई करने के लिए तस्करी कर लाता है.

आरोपी ने आंध्र प्रदेश से 2500 रुपए प्रति किलो में गांजा खरीद कर राजस्थान लाकर रिटेल में 15 से 20 हजार रुपए प्रति किलो गंगापुर, राजसमंद, कांकरोली, भीलवाड़ा आदि इलाकों में सप्लाई करने की बात कबूली है. फिलहाल, गिरफ्त में आए पांचों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है, जिसमें और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

जयपुर. राजधानी में बीते दिन शुक्रवार को एक इनपुट पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 20.80 लाख रुपए की कीमत का 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिस गाड़ी में गांजा छिपाकर लाया जा रहा था. उसे एक अन्य गाड़ी द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था. इसे भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जप्त किया है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीआईडी क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि आंध्र प्रदेश से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर मध्य प्रदेश राजस्थान बॉर्डर से लाया जा रहा है. इस पर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने निंबाहेड़ा में कार्रवाई को अंजाम देते हुए भाई 100 किलोमीटर की दूरी से आंध्र प्रदेश के पाडेरू जिला विशाखापट्टनम से तस्करी कर भीलवाड़ा और आसपास सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा 104 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया है. तस्करों द्वारा गांजा दो-दो किलो के पैकेट में कार की सीट, पीछे के दोनों गेट के अंदर, इंजन के बोनट, डैशबोर्ड, गैस किट की टंकी और स्टेपनी रखने की जगह में छिपाकर लाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर मुकेश कुमार, शिवलाल, लादू लाल, जितेंद्र सिंह और भागचंद को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में 30 हजार नशे की गोलियों के साथ 3 गिरफ्तार, 1.60 लाख रुपए जब्त

तस्करी का मास्टरमाइंड 1 साल से कर रहा इसी तरीके से तस्करी

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का मास्टरमाइंड लादू लाल है. जो कि भीलवाड़ा के रायपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी ने बताया कि वह पिछले 1 साल से ऑल्टो, रिट्ज, हुंडई एक्सेंट अभी कारों में मादक पदार्थ छिपाकर आंध्र प्रदेश से भीलवाड़ा और उसके आसपास के एरिया में सप्लाई करने के लिए तस्करी कर लाता है.

आरोपी ने आंध्र प्रदेश से 2500 रुपए प्रति किलो में गांजा खरीद कर राजस्थान लाकर रिटेल में 15 से 20 हजार रुपए प्रति किलो गंगापुर, राजसमंद, कांकरोली, भीलवाड़ा आदि इलाकों में सप्लाई करने की बात कबूली है. फिलहाल, गिरफ्त में आए पांचों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है, जिसमें और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.