ETV Bharat / city

Youth kidnapped and tortured in Jaipur: युवक को अगवा कर बंधक बना दी यातनाएं, सिगरेट से दागा और पिस्टल के बट से चोट कर तोड़े हाथों के नाखून - Youth tortured in hostage

कुचामन के रहने वाले एक युवक को चार लोगों ने अगुवा कर लिया और बंधक बनाकर रखा. आरोपी पीड़ित से टीकू नाम के व्यक्ति के बारे में जानना चाहते थे. इस बारे में जानकारी लेने के लिए आरोपियों ने पीड़ित को गंभीर यातनाएं (Youth tortured in hostage) दीं. किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटे गंभीर घायल पीड़ित ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी.

Youth kidnapped and tortured in Jaipur
युवक को अगवा कर बंधक बना दी यातनाएं
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 4:12 PM IST

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक 19 वर्षीय युवक को अगुवा कर (Youth kidnapped in Jaipur) यातनाएं देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार अपहरणकर्ता युवक से उसके एक साथी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ले गए थे. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को सिगरेट से दागा, पिस्टल की बट से हाथों के नाखूनों पर प्रहार किया.

प्रकरण को लेकर पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर हेड कांस्टेबल ओम सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार कुचामन निवासी 19 वर्षीय नगेंद्र सिंह का 6 फरवरी को कुलदीप सहित चार लोगों ने कुचामन से अपहरण कर लिया. पिस्टल की नोक पर उसे बंधक बनाकर परिचित टीनू के घर सरदारपुरा ले गए. इस घर में ऊपर के कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा गया. बीयर की बोतल से सिर व पैर पर वार कर मारपीट की. बदमाश पीड़ित से उसके एक साथी टीकू के बारे में लगातार पूछ रहे थे. पीड़ित ने टीकू के बारे में जानकारी से इंकार किया. जिस पर बदमाशों ने लोहे की पाइप व अन्य चीजों से पीड़ित के साथ मारपीट की.

पढ़ें: Kidnap for cryptocurrency : दोस्त से मजाक करना पड़ा भारी: सहपाठी ने ​किया अपहरण, बंधक बना मांगी क्रिप्टोकरेंसी, कुछ नहीं मिला, तो छोड़ भागे

चिकित्सक से करवाई मरहम पट्टी और फिर दी यातनाएंः 7 फरवरी को पीड़ित को गंभीर अवस्था में बदमाश एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए और उसकी मरहम पट्टी कराई. पीड़ित की मरहम पट्टी कराने के बाद बदमाशों ने उसे फिर से कमरे में बंद कर दिया और अगले दिन जब पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास रहने वाले लोग वहां पर इकट्ठा होने लगे. जिसपर बदमाश पीड़ित को कार में बैठा कर अपने साथ जयपुर के चतरपुरा स्थित एक मुर्गी के फार्म पर ले गए. जहां पर पीड़ित को बंधक बनाकर रखा गया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. उसे डराने के लिए उसके पैरों के पास एक राउंड फायर किया गया.

पढ़ें: Dead body found in Jaipur : घर के बाहर लहूलुहान हालत में मिला व्यक्ति का शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

अगले दिन बदमाशों ने पीड़ित को यातनाएं देते हुए पिस्टल की बट से चोट पर उसके हाथों के नाखूनों को तोड़ दिया और सिगरेट से उसके हाथों को दागना शुरू कर दिया. 9 फरवरी को मौका पाकर पीड़ित मुर्गी फार्म से भागने में सफल रहा और भागकर पास ही स्थित अहीरों की ढाणी में पहुंच ग्रामीणों से मदद मांगी. ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने पीड़ित को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: कोटा में महिला उत्पीड़न: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार तो महिला से एंबुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म

जब पुलिस मुर्गी फार्म पर दबिश देने पहुंची तो वहां से बदमाश फरार हो गए. क्योंकि पीड़ित का अपहरण कुचामन सिटी इलाके से किया गया है इसलिए पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर आगे के अनुसंधान के लिए उसे कुचामन सिटी पुलिस को भेजा है. वहीं पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है जहां पर उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक 19 वर्षीय युवक को अगुवा कर (Youth kidnapped in Jaipur) यातनाएं देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार अपहरणकर्ता युवक से उसके एक साथी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ले गए थे. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को सिगरेट से दागा, पिस्टल की बट से हाथों के नाखूनों पर प्रहार किया.

प्रकरण को लेकर पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर हेड कांस्टेबल ओम सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार कुचामन निवासी 19 वर्षीय नगेंद्र सिंह का 6 फरवरी को कुलदीप सहित चार लोगों ने कुचामन से अपहरण कर लिया. पिस्टल की नोक पर उसे बंधक बनाकर परिचित टीनू के घर सरदारपुरा ले गए. इस घर में ऊपर के कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा गया. बीयर की बोतल से सिर व पैर पर वार कर मारपीट की. बदमाश पीड़ित से उसके एक साथी टीकू के बारे में लगातार पूछ रहे थे. पीड़ित ने टीकू के बारे में जानकारी से इंकार किया. जिस पर बदमाशों ने लोहे की पाइप व अन्य चीजों से पीड़ित के साथ मारपीट की.

पढ़ें: Kidnap for cryptocurrency : दोस्त से मजाक करना पड़ा भारी: सहपाठी ने ​किया अपहरण, बंधक बना मांगी क्रिप्टोकरेंसी, कुछ नहीं मिला, तो छोड़ भागे

चिकित्सक से करवाई मरहम पट्टी और फिर दी यातनाएंः 7 फरवरी को पीड़ित को गंभीर अवस्था में बदमाश एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए और उसकी मरहम पट्टी कराई. पीड़ित की मरहम पट्टी कराने के बाद बदमाशों ने उसे फिर से कमरे में बंद कर दिया और अगले दिन जब पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास रहने वाले लोग वहां पर इकट्ठा होने लगे. जिसपर बदमाश पीड़ित को कार में बैठा कर अपने साथ जयपुर के चतरपुरा स्थित एक मुर्गी के फार्म पर ले गए. जहां पर पीड़ित को बंधक बनाकर रखा गया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. उसे डराने के लिए उसके पैरों के पास एक राउंड फायर किया गया.

पढ़ें: Dead body found in Jaipur : घर के बाहर लहूलुहान हालत में मिला व्यक्ति का शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

अगले दिन बदमाशों ने पीड़ित को यातनाएं देते हुए पिस्टल की बट से चोट पर उसके हाथों के नाखूनों को तोड़ दिया और सिगरेट से उसके हाथों को दागना शुरू कर दिया. 9 फरवरी को मौका पाकर पीड़ित मुर्गी फार्म से भागने में सफल रहा और भागकर पास ही स्थित अहीरों की ढाणी में पहुंच ग्रामीणों से मदद मांगी. ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने पीड़ित को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: कोटा में महिला उत्पीड़न: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार तो महिला से एंबुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म

जब पुलिस मुर्गी फार्म पर दबिश देने पहुंची तो वहां से बदमाश फरार हो गए. क्योंकि पीड़ित का अपहरण कुचामन सिटी इलाके से किया गया है इसलिए पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर आगे के अनुसंधान के लिए उसे कुचामन सिटी पुलिस को भेजा है. वहीं पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है जहां पर उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.