जयपुर. जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (Jaipur-Ajmer National Highway) पर स्थित ठीकरिया मोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया है.
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे 8 पर टिकरिया मोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हो गया. जयपुर (Jaipur) से अजमेर (Ajmer) की तरफ जा रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़़ें- बांसवाड़ा: घाटोल क्षेत्र में स्कूल बस पलटी, 25 बच्चे हुए घायल... क्षमता से अधिक बैठाने का आरोप
मौके पर मौजूद लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद चालक भी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ठीकरिया मोड़ पर एक्सीडेंट हुआ है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर और टोल की एंबुलेंस की सहायता से शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) की मोर्चरी में रखवाया गया है. युवक मजदूरी करने के लिए जयपुर जा रहा था. पुलिस युवक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है.