जयपुर. राजस्थान युवा कांग्रेस ने जिन 7 तीन युवक कांग्रेस महासचिव और चार यूथ कांग्रेस सचिवों को 18 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनमें से एक महासचिव और दो युवक कांग्रेस के सचिवों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि दो महासचिव और दो सेक्रेटरी को 3 महीने का समय दिया गया है और अगर उनका 3 महीने का परफॉर्मेंस युवक कांग्रेस के अनुरूप नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल 18 अप्रैल को राजस्थान युवा कांग्रेस नेशनल सेक्रेट्री और राजस्थान की इंचार्ज पलक वर्मा, यूथ कांग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी और राजस्थान के सह इंचार्ज मितेंद्र दर्शन सिंह और मंजू तोंगर समेत राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने राजस्थान युवा कांग्रेस के महासचिव गौरव सैनी, भरत चौधरी और अजीत बेनीवाल ओर युवक कांग्रेस के सचिव सुनील डूडी, रामनिवास गोदारा, हरप्रीत सिंह और परमिंदर सिहाग को यह कहते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था कि इन सब प्रदेश पदाधिकारियों का बर्ताव उनके पद के अनुरूप नहीं है.
पढ़ें- जयपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
अब आज उस कारण बताओ नोटिस के 24 घंटे पूरे होने के बाद युवक कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव गौरव सैनी, प्रदेश सचिव रामनिवास गोदारा और प्रदेश सचिव परविंदर सिहाग को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. तो वहीं महासचिव भरत चौधरी, महासचिव अजीत बेनीवाल, सचिव सुनील डूडी और सचिव हरप्रीत सिंह को 3 महीने का नोटिस देकर यह समय दिया गया है कि वह इन 3 महीनों में अगर पार्टी के अनुरूप काम करेंगे तो उन्हें पदाधिकारी बनाए रखा जाएगा नहीं तो उन्हें भी तीन नेताओं की तरह पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.