ETV Bharat / city

जयपुरः यूथ कांग्रेस ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के विरोध में निकाला पैदल मार्च, कहा- मांगें पूरी नहीं होने पर सांसदों का करेंगे घेराव

जयपुर में मोदी सरकार के 'नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन' के विरोध में राजस्थान युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी भी दिया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो राजस्थान के सभी 25 सांसदों के घरों का घेराव किया जाएगा.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, Youth Congress protests
नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के विरोध में निकला पैदल मार्च
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 5:30 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के 'नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन' के विरोध में राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए गए. जयपुर में भी कलेक्ट्रेट पर यूथ कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. यूथ कांग्रेस मुख्यालय से जयपुर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया.

पढ़ेंः गांव की सरकार चुनने के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, 12 बजे तक हुआ 26.81 फीसदी मतदान

इस दौरान यूथ कांग्रेस नेताओं ने जमकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की और आरोप लगाए कि निजीकरण के नाम पर 13 क्षेत्रों में देश की कीमती संपत्ति की बिक्री कर उन्हें चंद उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है.

नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के विरोध में निकला पैदल मार्च

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जैसे-जैसे सरकार निजी हाथों में सरकारी संपत्तियों को बेचेगी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म हो जाएंगे. जो सार्वजनिक क्षेत्र अब तक निष्पक्ष था निजीकरण से इसमें एकाधिकार उत्पन्न हो जाएगा. युवाओं को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप रोजगार के अवसर मिल रहे थे इस कार्यक्रम से वह सब बंद हो जाएंगे.

मांग पूरी नहीं हुई तो 25 सांसदों का करेंगे घेराव

'नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन' के अंतर्गत गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस महासचिव दुष्यंत सिंह ने कहा कि आज प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन अब भी केंद्र की मोदी सरकार इस मामले में गंभीर नहीं होती है और ये योजना जारी रहती है, तो यूथ कांग्रेस की ओर से राजस्थान के सभी 25 सांसदों के घरों का घेराव किया जाएगा.

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के 'नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन' के विरोध में राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए गए. जयपुर में भी कलेक्ट्रेट पर यूथ कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. यूथ कांग्रेस मुख्यालय से जयपुर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया.

पढ़ेंः गांव की सरकार चुनने के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, 12 बजे तक हुआ 26.81 फीसदी मतदान

इस दौरान यूथ कांग्रेस नेताओं ने जमकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की और आरोप लगाए कि निजीकरण के नाम पर 13 क्षेत्रों में देश की कीमती संपत्ति की बिक्री कर उन्हें चंद उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है.

नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के विरोध में निकला पैदल मार्च

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जैसे-जैसे सरकार निजी हाथों में सरकारी संपत्तियों को बेचेगी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म हो जाएंगे. जो सार्वजनिक क्षेत्र अब तक निष्पक्ष था निजीकरण से इसमें एकाधिकार उत्पन्न हो जाएगा. युवाओं को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप रोजगार के अवसर मिल रहे थे इस कार्यक्रम से वह सब बंद हो जाएंगे.

मांग पूरी नहीं हुई तो 25 सांसदों का करेंगे घेराव

'नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन' के अंतर्गत गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस महासचिव दुष्यंत सिंह ने कहा कि आज प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन अब भी केंद्र की मोदी सरकार इस मामले में गंभीर नहीं होती है और ये योजना जारी रहती है, तो यूथ कांग्रेस की ओर से राजस्थान के सभी 25 सांसदों के घरों का घेराव किया जाएगा.

Last Updated : Aug 26, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.