ETV Bharat / city

Murder in Jaipur: मजदूरी लेने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिता से कहकर गया था राशन लेकर लौटूंगा...पानी टंकी के पास मिला शव

जयपुर में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या (Murder in Jaipur) का मामला सामने आया है. युवक मजदूरी लेने के गया था लेकिन शाम को पानी टंकी के पास उसका शव पड़ा मिला.

Murder in Jaipur
Murder in Jaipur
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:28 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के तुंगा थाना इलाके में मजदूरी लेने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder in Jaipur) करने का मामला सामने आया है. पानी की टंकी के पास सुरेश नाम के मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही तुंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं मृतक का बुजुर्ग पिता इंतजार कर रहा था कि बेटा लौटेगा तो राशन लाएगा. तुंगा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को सुरेश अपने गांव से पैदल तुंगा गांव निवासी हेमराज के पास अपनी मजदूरी लेने के लिए गया था. शाम को 4:00 बजे पिता से बात हुई तो सुरेश ने कहा था कि वह कुछ ही देर में लौटकर आएगा और आते वक्त राशन भी लेकर आएगा. शाम को 5:00 बजे तक सुरेश घर पर नहीं लौटा, तो 5:30 बजे फोन आया और बताया गया कि सुरेश बेहोश हालात में पड़ा हुआ है.

पढ़ें. Udaipur crime news : शराब नहीं पिलाने पर युवक ने अपने साथी को मारा चाकू, इलाज के दौरान तोड़ा दम

जानकारी मिलते ही सुरेश के बड़े भाई और चचेरे भाई मौके पर पहुंचे. गांव में पानी की टंकी के पास सुरेश अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. हालात देखकर अंदेशा लगाया गया कि सुरेश के साथ बहुत मारपीट की गई थी. अचेत अवस्था में सुरेश को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक सुरेश के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कुछ लोगों को नामजद किया है. पुलिस के मुताबिक मजदूरी को विवाद हुआ होगा. सुरेश के साथ मारपीट किए जाने की बात भी की गई. फिलहाल तुंगा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के तुंगा थाना इलाके में मजदूरी लेने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder in Jaipur) करने का मामला सामने आया है. पानी की टंकी के पास सुरेश नाम के मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही तुंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं मृतक का बुजुर्ग पिता इंतजार कर रहा था कि बेटा लौटेगा तो राशन लाएगा. तुंगा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को सुरेश अपने गांव से पैदल तुंगा गांव निवासी हेमराज के पास अपनी मजदूरी लेने के लिए गया था. शाम को 4:00 बजे पिता से बात हुई तो सुरेश ने कहा था कि वह कुछ ही देर में लौटकर आएगा और आते वक्त राशन भी लेकर आएगा. शाम को 5:00 बजे तक सुरेश घर पर नहीं लौटा, तो 5:30 बजे फोन आया और बताया गया कि सुरेश बेहोश हालात में पड़ा हुआ है.

पढ़ें. Udaipur crime news : शराब नहीं पिलाने पर युवक ने अपने साथी को मारा चाकू, इलाज के दौरान तोड़ा दम

जानकारी मिलते ही सुरेश के बड़े भाई और चचेरे भाई मौके पर पहुंचे. गांव में पानी की टंकी के पास सुरेश अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. हालात देखकर अंदेशा लगाया गया कि सुरेश के साथ बहुत मारपीट की गई थी. अचेत अवस्था में सुरेश को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक सुरेश के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कुछ लोगों को नामजद किया है. पुलिस के मुताबिक मजदूरी को विवाद हुआ होगा. सुरेश के साथ मारपीट किए जाने की बात भी की गई. फिलहाल तुंगा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.