जयपुर. शहर के मुहाना थाना इलाके में शनिवार अलसुबह एक सूनसान इलाके में एक युवक और युवती बेसुध अवस्था में पड़े मिले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुहाना थाना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की.
युवक और युवती द्वारा विषाक्त का सेवन किया गया है. जिसके चलते युवक की मौत हो गई, तो वहीं युवती की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. वहीं युवती को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दिवाली की अलसुबह मुहाना थाना इलाके के किरो की ढाणी में एक सूनसान स्थान पर युवक-युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं युवती की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश निवासी देशराज के रूप में हुई है. वहीं युवती भी उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है.
पढे़ं- कपासन में सड़क किनारे मिला अज्ञात अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मान कर जांच कर रही है. मृतक और युवती के परिवार घटनास्थल के पास ही रहते हैं. जिनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है. युवती के पर्चा बयान होने के बाद ही प्रकरण की वास्तविकता सामने आ पाएगी, हालांकि युवती की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.