ETV Bharat / city

औपचारिकता बना योग दिवस कार्यक्रम, नहीं पहुंचे छात्र तो पूर्व शिक्षा मंत्री ने साधा निशाना - पूर्व शिक्षा मंत्री

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी योगाभ्यास कराया गया. हालांकि ग्रीष्मावकाश और शिक्षा विभाग की ओर से दी गई छूट के चलते स्कूलों में छात्र नजर नहीं आए. जिसके कारण कई स्कूलों में योग दिवस महज औपचारिकता के रूप में मनाया गया. इसको लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए.

छात्रों के नहीं आने पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 4:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने 21 जून को योग दिवस के लिए सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 19 जून तक करने के आदेश जारी किए और योग दिवस में शामिल होने को अनिवार्य किया था. लेकिन कांग्रेस राज में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ही विद्यार्थियों और अध्यापकों को छूट दे दी गई. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि स्कूलों में योग दिवस जरूर मनाया जाएगा, लेकिन छात्र या शिक्षक का उनके स्कूल तक पहुंचना अनिवार्य नहीं होगा. वो 21 जून को किसी भी क्षेत्रीय स्कूल में जाकर एक घंटा योग दिवस मना सकते हैं. यही कारण रहा कि स्कूलों में शिक्षक ही योगाभ्यास करने पहुंचे. कुछ स्कूलों में 20 से 30 छात्र तो कहीं एक भी छात्र नहीं पहुंचा.

प्रदेश की कई सरकारी स्कूलों में औपचारिकता बना योग दिवस कार्यक्रम

योग दिवस कार्यक्रम में छात्रों के नहीं पहुंचने को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. देवनानी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा योग दिवस का राजनीतिकरण किया गया. राजकीय स्कूलों में पहले अवकाश, फिर जल्दबाजी में खानापूर्ति स्वरूप लाखों विद्यार्थियों को योग से वंचित रखा गया. देवनानी ने लिखा कि कांग्रेस सरकार लगातार धर्म और संस्कृति के साथ ही महापुरुषों और वीरों का अपमान कर रही है.

बहरहाल, कांग्रेस सरकार के शासन में आने के बाद से लगातार शिक्षा क्षेत्र में बदलाव किए जा रहे हैं. इस क्रम में पहले पाठ्यक्रम, फिर छात्राओं की दी जाने वाली साइकिल का रंग और अब योग दिवस पर अनिवार्यता खत्म करना शामिल है. इन सभी को लेकर अब बीजेपी सवाल उठा रही है.

जयपुर. प्रदेश की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने 21 जून को योग दिवस के लिए सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 19 जून तक करने के आदेश जारी किए और योग दिवस में शामिल होने को अनिवार्य किया था. लेकिन कांग्रेस राज में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ही विद्यार्थियों और अध्यापकों को छूट दे दी गई. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि स्कूलों में योग दिवस जरूर मनाया जाएगा, लेकिन छात्र या शिक्षक का उनके स्कूल तक पहुंचना अनिवार्य नहीं होगा. वो 21 जून को किसी भी क्षेत्रीय स्कूल में जाकर एक घंटा योग दिवस मना सकते हैं. यही कारण रहा कि स्कूलों में शिक्षक ही योगाभ्यास करने पहुंचे. कुछ स्कूलों में 20 से 30 छात्र तो कहीं एक भी छात्र नहीं पहुंचा.

प्रदेश की कई सरकारी स्कूलों में औपचारिकता बना योग दिवस कार्यक्रम

योग दिवस कार्यक्रम में छात्रों के नहीं पहुंचने को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. देवनानी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा योग दिवस का राजनीतिकरण किया गया. राजकीय स्कूलों में पहले अवकाश, फिर जल्दबाजी में खानापूर्ति स्वरूप लाखों विद्यार्थियों को योग से वंचित रखा गया. देवनानी ने लिखा कि कांग्रेस सरकार लगातार धर्म और संस्कृति के साथ ही महापुरुषों और वीरों का अपमान कर रही है.

बहरहाल, कांग्रेस सरकार के शासन में आने के बाद से लगातार शिक्षा क्षेत्र में बदलाव किए जा रहे हैं. इस क्रम में पहले पाठ्यक्रम, फिर छात्राओं की दी जाने वाली साइकिल का रंग और अब योग दिवस पर अनिवार्यता खत्म करना शामिल है. इन सभी को लेकर अब बीजेपी सवाल उठा रही है.

Intro:जयपुर - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी योगाभ्यास कराया गया। हालांकि स्कूलों में केवल शिक्षक ही योग करने पहुंचे। ग्रीष्मावकाश और शिक्षा विभाग की ओर से दी गई छूट के चलते छात्र स्कूल में नज़र नहीं आए। कई स्कूलों में तो योग दिवस महज औपचारिकता के रूप में मनाया गया। इसे लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाये।


Body:प्रदेश की पूर्वर्ती बीजेपी सरकार ने योग दिवस मनाने के लिये सरकारी स्कूलों के ग्रीष्मावकाश 19 जून तक रखते हुए, 21 जून को योग दिवस में शामिल होने को अनिवार्य किया था। लेकिन कांग्रेस राज में पहली बार मनाये गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ही विद्यार्थियों और अध्यापकों को छूट दे दी गई। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि स्कूलों में योग दिवस जरूर मनाया जाएगा। लेकिन छात्र या शिक्षक का उनके स्कूल तक पहुँचना अनिवार्य नहीं होगा। वो 21 जून को क्षेत्रीय किसी भी स्कूल जाकर एक घंटा योग दिवस मना सकते हैं। यही कारण रहा कि आज स्कूलों में महज शिक्षक ही योगाभ्यास करने पहुंचे। कुछ स्कूलों में 20 से 30 छात्र, तो कहीं एक भी छात्र योगाभ्यास के लिए नहीं पहुंचा। बाईट - सुमन शर्मा, प्राचार्या बाईट - शशि भूषण, शिक्षक नेता इसे लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। देवनानी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा योग दिवस का राजनीतिकरण किया गया। राजकीय विद्यालयों में पहले अवकाश फिर जल्दबाजी में खानापूर्ति स्वरूप लाखों विद्यार्थियों को योग से वंचित रखा गया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस सरकार लगातार धर्म और संस्कृति के साथ महापुरुषों और वीरों का अपमान कर रही है।


Conclusion:बहरहाल, कांग्रेस सरकार के शासन में आने के बाद से लगातार शिक्षा क्षेत्र में बदलाव की बयार बह रही है। इस क्रम में पहले पाठ्यक्रम, फिर छात्राओं की दी जाने वाली साइकिल का रंग और अब योग दिवस पर अनिवार्यता खत्म करना शामिल है। जिस पर अब बीजेपी सवाल उठा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.