जयपुर: राजधानी में राजस्थान पटवार संघ के नेतृत्व में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में पटवारियों की ओर से सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया. जिसमें पटवारियों ने अपनी समस्त मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से मांग की है. बता दें कि, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कविया के नेतृत्व में सभी पटवारी पटवार संघ के सामने एकत्रित हुए और सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया.
साथ ही पटवारियों की ओर से, वेतन विसंगति दूर करने, ग्रेड पे 3600 करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, नायब तहसीलदार पद पर 100 फीसदी पदोन्नति गिरदावर पद से ही करने जैसी कई मांगे रखी गई हैं. नरेंद्र कविया ने बताया कि, राजस्थान पटवार संघ और राजस्थान सरकार के बीच 3 साल पहले एक लिखित समझौता हुआ था.
उसके अनुसार पटवारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने की बात कही गई थी और प्रमोशन का भी वादा किया गया था. जिसके बाद 3 साल बीतने के बावजूद अभी तक सरकार ने उस समझौतों को लागू नहीं किया है. कविया ने बताया कि, समझौता लागू करने के संबंध में कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं, साथ ही सचिवालय और रेवेन्यू बोर्ड की भी कई चक्कर काटे जा चुके हैं. और सरकार से भी बात हो चुकी है, इसके बावजूद भी लिखित समझौते में से कोई भी मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है.
पढ़ें: जयपुरः ग्रामीणों ने महंत के खिलाफ किया प्रदर्शन, मारपीट का आरोप
हमारी मांगों के संबंध में सरकार को सद्बुद्धि आए इसीलिए प्रदेश भर के उपखंड कार्यालय में यह सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है, ताकि हमारी मांगे पूरी हो सके. नरेंद्र कविया ने कहा कि, यदि सरकार को फिर भी सद्बुद्धि नहीं आती है, और हमारी मांगों पर सरकार कोई फैसला नहीं करती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वहीं इस संबंध में लॉक डाउन और आचार संहिता पूरी होने के बाद एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. पटवारी विशाल सिंघल ने बताया कि 3 साल पहले हुए समझौते को लागू नहीं करने पर पटवारियों में रोष है. विशाल सिंघल ने उम्मीद जताई कि यज्ञ से जरूर सरकार को सद्बुद्धि आएगी और हमारी मांगे पूरी होगी. सरकार संवेदनशील है और सद्बुद्धि यज्ञ के जरिए हम यही संदेश देना चाहते हैं कि सरकार हमारी बात सुने और हमारी मांगे पूरी करें.