जयपुर. भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से मंगलवार को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया गया. इस मौके पर हॉस्पिटल की इंफेक्शन कंट्रोल टीम की ओर से रोगियों और उनके परिजनों के साथ ही चिकित्सालय के नॉन मेडिकल स्टाफ को भी हाथ सही तरीके से स्वच्छत रखना और इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई.
ये पढ़ें: जोधपुर डिस्कॉम का फैसला, घरेलू और कृषि के बिजली बिल जमा करवाने वालों को 5 फीसदी छूट
इस मौके पर महावीर कैंसर हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंफेक्शन कंट्रोल टीम की ओर से लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े इसके लिए हैंड हाइजीन पर क्विज का भी आयोजन किया गया. इसके तहत विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. साथ ही कोविड-19 को लेकर भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने और घर में रहने की हिदायत दी गई.
ये पढ़ें: जोधपुर में ठेकों पर उमड़ा हुजूम, तो धारा 144 तोड़ने पर पुलिस ने शराब प्रेमियों पर बरसाईं लाठियां
डब्ल्यूएचओ की ओर से मनाए जाने वाले वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे का उद्देश्य आमजन को यह बताना है कि, हाथ स्वच्छता से रोगों के प्रसार को कम करने में मदद मिलती है. वर्तमान में फैल रहे कोरोना वायरस से बचने में हाथो को धोना सबसे प्रभावी उपाय है. हाथों की सफाई के जरिए इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता हैं.