ETV Bharat / city

जोधपुर डिस्कॉम का फैसला, घरेलू और कृषि के बिजली बिल जमा करवाने वालों को 5 फीसदी छूट - Jodhpur news

जोधपुर डिस्कॉम ने सरकार के निर्देश के बाद बिजली बिल नहीं जमा कराने वाले उपभोक्ताओं की बिजली नहीं काटने का निर्णय लिया है. जिसके लिए डिस्कॉम प्रोविजनल बिल जारी करेगा.

Jodhpur news, राजस्थान न्यूज
राजस्थान में उपभोक्ताओं की बिजली नहीं कटेगी
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:30 PM IST

जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान 31 मई तक कोई उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवाता है तो उसका सरकार के निर्देशानुसार कनेक्शन नहीं काटा जाएगा, लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को बाद में एक साथ बिल जमा करवाना पड़ेगा. जोधपुर डिस्कॉम उपभोक्ताओं का भार कम करने के लिए प्रोविजनल बिल जारी करने जा रहा है. जिसका भुगतान करने पर घरेलू, कृषि उपभोक्ताओं को 5 फीसदी और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक फीसदी की छूट दी जाएगी.

राजस्थान में उपभोक्ताओं की बिजली नहीं कटेगी

जोधपुर डिस्कॉम के एमडी अविनाश सिंघवी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बिल जमा नहीं करवाने वालों के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रोविजनल बिल भरने के बाद भी उपभोक्ता अपने मीटर रीडिंग का फोटो खींच कर संबंधित ईमेल या फोन नंबर व्हाट्सएप करेंगे तो उन्हें संशोधित बिल जारी होगा. फिर अगले बिल में समायोजन कर लिया जाएगा.

Jodhpur news, राजस्थान न्यूज
अवैध रूप से लगाए गए ठेले जब्त

यह भी पढ़ें. जोधपुर में ठेकों पर उमड़ा हुजूम, तो धारा 144 तोड़ने पर पुलिस ने शराब प्रेमियों पर बरसाईं लाठियां

सिंघवी के अनुसार लॉकडाउन में मीटर रीडिंग नहीं होने से प्रोविजनल बिल जारी किए जाएंगे. जोधपुर डिस्कॉम के पास राजस्थान के 10 जिलों में विद्युत आपूर्ति का जिम्मा है. इसमें तीन जोन बनाए गए हैं. जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर इन सबके लिए डिस्कॉम ने मीटर रीडिंग की फोटो भेजने के लिए ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं. जोधपुर जोन में जोधपुर, पाली, जालोर और सिरोही शामिल है. बाड़मेर जोन में बाड़मेर, जैसलमेर जिला और बीकानेर जोन में बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिला शामिल है.

  • उपभोक्ता इन ईमेल आईडी और वाट्सअप नंबर पर मीटर रीडिंग भेज सकते हैं-
जोनईमेल आईडीव्हाट्सएप नंबर
जोधपुर जोनsraojdz@gmail.com9413359094
बाड़मेर sraobmrz@gmail.com9414031579
बीकानेर जोनबीकानेर जोन9413359539

अवैध तरीके लगाए गए सब्जी और थोक फल के ठेले जब्त

प्रदेशभर में जारी लॉकडाउन 3.0 के बाद भी कई जगह पर अवैध तरीके से थोक फल और सब्जी बेचने पर लोग सोशल डिस्टेसिंग भूल जाते हैं. ऐसी ही शिकायत मंगलवार को बिलाड़ा उपखंड अधिकारी और नगर पालिका प्रशासन को मिली. जिसके बाद बिलाड़ा उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्री और नगर पालिका ईओ हरीश गहलोत की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुऐ कस्बे से फल और सब्जी से भरे 6 से अधिक अवैध टेम्पो को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की.

उपखंड अधिकारी ने सुभाष मार्ग, सदर बाजार, बढ़ेर, नाडी, सोजती गेट पर भी अव्यवस्थित और नियम विरुद्ध लगाए फल और सब्जी ठेलों के चालन काटे. बिलाड़ा कस्बे में हर रोज परिवहन होने वाले फल और सब्जी की गाड़ियां पास के सीमावर्ती जिले पाली और अजमेर से बिना अनुज्ञापत्र नगरपालिका क्षेत्र में प्रवेश कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं. जिसके बाद शिकायत पर कार्रवाई की गई.

जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान 31 मई तक कोई उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवाता है तो उसका सरकार के निर्देशानुसार कनेक्शन नहीं काटा जाएगा, लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को बाद में एक साथ बिल जमा करवाना पड़ेगा. जोधपुर डिस्कॉम उपभोक्ताओं का भार कम करने के लिए प्रोविजनल बिल जारी करने जा रहा है. जिसका भुगतान करने पर घरेलू, कृषि उपभोक्ताओं को 5 फीसदी और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक फीसदी की छूट दी जाएगी.

राजस्थान में उपभोक्ताओं की बिजली नहीं कटेगी

जोधपुर डिस्कॉम के एमडी अविनाश सिंघवी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बिल जमा नहीं करवाने वालों के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रोविजनल बिल भरने के बाद भी उपभोक्ता अपने मीटर रीडिंग का फोटो खींच कर संबंधित ईमेल या फोन नंबर व्हाट्सएप करेंगे तो उन्हें संशोधित बिल जारी होगा. फिर अगले बिल में समायोजन कर लिया जाएगा.

Jodhpur news, राजस्थान न्यूज
अवैध रूप से लगाए गए ठेले जब्त

यह भी पढ़ें. जोधपुर में ठेकों पर उमड़ा हुजूम, तो धारा 144 तोड़ने पर पुलिस ने शराब प्रेमियों पर बरसाईं लाठियां

सिंघवी के अनुसार लॉकडाउन में मीटर रीडिंग नहीं होने से प्रोविजनल बिल जारी किए जाएंगे. जोधपुर डिस्कॉम के पास राजस्थान के 10 जिलों में विद्युत आपूर्ति का जिम्मा है. इसमें तीन जोन बनाए गए हैं. जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर इन सबके लिए डिस्कॉम ने मीटर रीडिंग की फोटो भेजने के लिए ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं. जोधपुर जोन में जोधपुर, पाली, जालोर और सिरोही शामिल है. बाड़मेर जोन में बाड़मेर, जैसलमेर जिला और बीकानेर जोन में बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिला शामिल है.

  • उपभोक्ता इन ईमेल आईडी और वाट्सअप नंबर पर मीटर रीडिंग भेज सकते हैं-
जोनईमेल आईडीव्हाट्सएप नंबर
जोधपुर जोनsraojdz@gmail.com9413359094
बाड़मेर sraobmrz@gmail.com9414031579
बीकानेर जोनबीकानेर जोन9413359539

अवैध तरीके लगाए गए सब्जी और थोक फल के ठेले जब्त

प्रदेशभर में जारी लॉकडाउन 3.0 के बाद भी कई जगह पर अवैध तरीके से थोक फल और सब्जी बेचने पर लोग सोशल डिस्टेसिंग भूल जाते हैं. ऐसी ही शिकायत मंगलवार को बिलाड़ा उपखंड अधिकारी और नगर पालिका प्रशासन को मिली. जिसके बाद बिलाड़ा उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्री और नगर पालिका ईओ हरीश गहलोत की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुऐ कस्बे से फल और सब्जी से भरे 6 से अधिक अवैध टेम्पो को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की.

उपखंड अधिकारी ने सुभाष मार्ग, सदर बाजार, बढ़ेर, नाडी, सोजती गेट पर भी अव्यवस्थित और नियम विरुद्ध लगाए फल और सब्जी ठेलों के चालन काटे. बिलाड़ा कस्बे में हर रोज परिवहन होने वाले फल और सब्जी की गाड़ियां पास के सीमावर्ती जिले पाली और अजमेर से बिना अनुज्ञापत्र नगरपालिका क्षेत्र में प्रवेश कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं. जिसके बाद शिकायत पर कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.