जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य को लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से सम्मानित किया गया है. कोरोना जागरूकता एवं इसके प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.
जानकारी के अनुसार, 5 मई को लंदन में हुए ऑनलाइन कार्यक्रम कोरोना से बचाव एवं इसके निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध शिक्षाविदों में डॉ. अनुला मौर्य का चयन किया गया है.
पढ़ें- राहत की खबर : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कोरोना के उपचार का पैकेज शामिल
स्विट्जरलैंड के विल्हेम जेजलर ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम में संस्कृत भाषा के लिए डॉ. अनुला मौर्य द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की और कहा कि डॉ. मौर्य ने संस्कृत विश्वविद्यालय के माध्यम से कई सफल रचनात्मक नवाचार किए हैं. जिससे राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है.