ETV Bharat / city

जयपुर में पहली बार आयोजित हुआ महिला पोलो मैच, समीर सुहाग की बेटी ने भी दिखाया जलवा

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 3:17 PM IST

जयपुर के पोलो इतिहास में यह पहला मौका था, जब महिला पोलो कप का आयोजन किया गया. आपको बता दें, कि अब कई देशों में महिलाएं पोलो खेल रही हैं. जयपुर में भी इसी उद्देश्य से महिलाओं के लिए एक विशेष मुकाबला आयोजित किया गया. पढ़ें- विस्तृत ख़बर..

Women Polo, Rajasthan news, Polo news, Rambagh polo ground, राजस्थान न्यूज़, पोलो न्यूज़, महिला पोलो, रामबाग पोलो ग्राउंड
पोलो मैच में महिलाओं ने जमाया रंग

जयपुर. जयपुर पोलो सीजन में इस बार महिला टीम भी पोलो मैच खेलने उतरी. राजधानी के रामबाग पोलो ग्राउंड पर यूएसपीएस और सेफोरा टीम के बीच पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच का आयोजन राजस्थान पोलो क्लब द्वारा किया गया.

पोलो मैच में महिलाओं ने जमाया रंग

जयपुर के पोलो इतिहास में यह पहला मौका था जब महिला पोलो कप का आयोजन किया गया. सीजन शुरू होने से पहले पूर्व राजपरिवार सदस्य पद्मनाभ सिंह ने भी कहा था, कि हमारी कोशिश है कि महिला पोलो को बढ़ावा दिया जाए.

आपको बता दें, कि अब कई देशों में महिलाएं पोलो खेल रही हैं. जयपुर में भी इसी उद्देश्य से महिलाओं के लिए एक विशेष मुकाबला आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ेंः जन गण मन : यहां आजादी के 17 साल पहले ही फहरा दिया गया था तिरंगा

इस मैच में यूएसपीए टीम ने सेफरो को 6-4 से हराया. इस मौके पर पोलो के दिग्गज खिलाड़ी समीर सुहाग भी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा, कि अब समय आ गया है जब महिलाओं को भी इस खेल से जोड़ा जाए.

समीर सुहाग की बेटी ने भी लिया भाग..

इस दौरान खास बात ये रही, कि दिग्गज खिलाड़ी समीर सुहाग की बेटी सान्या सुहाग ने भी इस मैच में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने एक गोल भी किया.

जयपुर. जयपुर पोलो सीजन में इस बार महिला टीम भी पोलो मैच खेलने उतरी. राजधानी के रामबाग पोलो ग्राउंड पर यूएसपीएस और सेफोरा टीम के बीच पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच का आयोजन राजस्थान पोलो क्लब द्वारा किया गया.

पोलो मैच में महिलाओं ने जमाया रंग

जयपुर के पोलो इतिहास में यह पहला मौका था जब महिला पोलो कप का आयोजन किया गया. सीजन शुरू होने से पहले पूर्व राजपरिवार सदस्य पद्मनाभ सिंह ने भी कहा था, कि हमारी कोशिश है कि महिला पोलो को बढ़ावा दिया जाए.

आपको बता दें, कि अब कई देशों में महिलाएं पोलो खेल रही हैं. जयपुर में भी इसी उद्देश्य से महिलाओं के लिए एक विशेष मुकाबला आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ेंः जन गण मन : यहां आजादी के 17 साल पहले ही फहरा दिया गया था तिरंगा

इस मैच में यूएसपीए टीम ने सेफरो को 6-4 से हराया. इस मौके पर पोलो के दिग्गज खिलाड़ी समीर सुहाग भी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा, कि अब समय आ गया है जब महिलाओं को भी इस खेल से जोड़ा जाए.

समीर सुहाग की बेटी ने भी लिया भाग..

इस दौरान खास बात ये रही, कि दिग्गज खिलाड़ी समीर सुहाग की बेटी सान्या सुहाग ने भी इस मैच में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने एक गोल भी किया.

Intro:जयपुर- राजधानी जयपुर में इन दिनों पोलो सीजन चल रहा है और इसके तहत अलग-अलग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जयपुर के पोलो इतिहास में पहली बार महिलाएं भी पोलो खेलने उतरी और इसका आयोजन राजस्थान पोलो क्लब द्वारा किया गया


Body:जयपुर पोलो सीजन में इस बार महिला टीम भी पोलो खेलने उतरी रामबाग पोलो ग्राउंड पर यूएसपीएस और सैफोरा टीम के बीच मुकाबला खेला गया इस मैच का आयोजन राजस्थान पोलो क्लब द्वारा किया गया और जयपुर के पोलो इतिहास में यह पहला मौका था जब लेडीज पोलो कप का आयोजन किया गया. दरअसल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले राजस्थान पोलो क्लब के पद्मनाभ सिंह ने भी कहा था कि हमारी कोशिश है कि लेडीज पोलो को बढ़ावा दिया जाए क्योंकि अन्य देशों में अब महिलाएं पुरुषों की तरह पोलो खेल रही है इसी के तहत एक विशेष मुकाबला जयपुर में आयोजित किया गया. इस मैच के दौरान यूएसपीए टीम ने सेफरो को 6-4 से हराया। इस मौके पर पोलो के दिग्गज खिलाड़ी समीर सुहाग ने कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाओं को भी इस खेल से जोड़ा जाए और जो मुकाबला आयोजित हुआ उसमें समीर सुहाग की बेटी सान्या सुहाग बी खेलने उतरी और उन्होंने एक गोल किया।
बाईट- समीर सुहाग पोलो खिलाड़ी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.