जयपुर. कोरोना की जंग में महिला पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रही है. महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर अपनी ड्यूटी के साथ परिवार की जिम्मेदारी भी है. दरअसल, राजधानी में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही चारदीवारी क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
परकोटा क्षेत्र में लोगों के आवागमन को पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं तो वहीं शहर में निर्भया स्क्वाड टीम भी अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रही है. निर्भया स्क्वायड टीम लगातार दिन-रात जयपुर शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक कर रही है. एक साथ वाहनों में सायरन बजाते हुए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहे.
चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही महिला पुलिसकर्मी...
निर्भया स्क्वायड टीम में ड्यूटी निभा रही महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ परिवार की जिम्मेदारी को भी संभाल रही है. ऐसे में इन महिला पुलिसकर्मियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. महिला पुलिसकर्मियों ने बताया, कि वह परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी करती है और फिर ड्यूटी के बाद परिवार और बच्चों को भी संभालती है. लेकिन घर के अंदर प्रवेश करने से पहले ही अपने आप को सैनिटाइज करती है और कपड़ों की भी बाहर ही धुलाई करती हैं. कई महिला पुलिसकर्मी तो अपने परिवार से दूर रहकर ही ड्यूटी कर रही है उनका परिवार गांव में रहता है और वह शहर में अकेली रहकर ड्यूटी निभा रही है.
पढ़ेंः LOCKDOWN: जिला प्रशासन ने शहर और बॉर्डर इलाके का निरक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
बच्चे बोलते हैं कि बाहर कोरोना है लेकिन फिर भी उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं...
महिला पुलिसकर्मी भावना ने बताया, कि कोरोना संकट के चलते दो शिफ्टों में निर्भया स्क्वायड़ टीम लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते हैं और चेहरे पर मास्क लगाए रखते हैं. ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाकर गर्म पानी से अपनी वर्दी की धुलाई करते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने आप को सुरक्षित भी रखते हैं.