जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर में 1 दिन पूर्व बुजुर्ग महिला के पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पूर्व में मृतका के बेटे की दूध की डेयरी पर काम करता था और काफी दिनों से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इससे पहले भी वो चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है.
आरोपी मृतका के बेटे राजेश के पास दूध की डेयरी पर 2 साल पहले काम करता था. तभी से आरोपी रवि कुमार की मृतका के परिवारजनों से जानकारी थी. वहीं 12 मार्च को आरोपी ने मृतका के घर के पास चोरी करने की नियत से आया था. तभी आरोपी को मृतका अपने घर के बाहर मिल गई.
पढ़ें- बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में आया 'जासूस' कबूतर, पैरों में लगे छल्लों से निकला नक्शा
जिसके बाद आरोपी रवि ने महिला को नेवटा जैन मंदिर में दर्शन करवाने को लेकर विश्वास में लिया और बाइक पर बैठाकर दूर झाड़ियों में ले गया. जहां उसने बुजुर्ग की पहले गला दबाकर हत्या की ओर फिर पत्थर से मुंह कुचल दिया. और उसके पहने हुए सोने के आभूषण और मोबाइल लेकर वापस अपने घर चला गया.
वारदात के बाद पुलिस ने अहम साक्ष्य जुटा कर आरोपी रवि कुमार को धर दबोचा. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उस पर काफी कर्ज हो गया था. जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया.