ETV Bharat / city

महिला आरपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अभद्रता करने का दर्ज कराया मामला

जयपुर में महिला आरपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अभद्रता करने और गाली देने की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला आरपीएस अधिकारी, Woman RPS officer
महिला आरपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्रता
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:41 PM IST

जयपुर. बगरु थाना इलाके स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला आरपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अभद्रता करने और गाली देने की शिकायत देते हुए बगरू थाने में मामला दर्ज कराया हैं. आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एडमिन समेत अन्य के खिलाफ भी शिकायत दी गई है.

पढ़ें: Exclusive: वसुंधरा से जुड़े सवाल पर बोले अर्जुन मेघवाल- BJP संगठन आधारित पार्टी संगठन ही महत्वपूर्ण

बगरु थानाधिकारी रतनलाल खोईवाल ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले लोगों का वाट्सएप ग्रुप है और इस ग्रुप में महिला अफसर भी जुड़ी हैं. ग्रुप में दस जून को किसी विषय पर विवाद चल रहा था. इसी दौरान एडमिन समेत कुछ लोगों ने भी अपने विचार रखे. जिसमें टीआर नाम के एक व्यक्ति ने महिला अफसर को गाली तक दे दी.

इस घटनाक्रम के बाद विवाद और बढ़ गया. लोगों ने शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. आखिर महिला अफसर ने टीआर नाम के व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दी और अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 504, 506 और 509 आईपीसी समेत 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

जयपुर. बगरु थाना इलाके स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला आरपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अभद्रता करने और गाली देने की शिकायत देते हुए बगरू थाने में मामला दर्ज कराया हैं. आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एडमिन समेत अन्य के खिलाफ भी शिकायत दी गई है.

पढ़ें: Exclusive: वसुंधरा से जुड़े सवाल पर बोले अर्जुन मेघवाल- BJP संगठन आधारित पार्टी संगठन ही महत्वपूर्ण

बगरु थानाधिकारी रतनलाल खोईवाल ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले लोगों का वाट्सएप ग्रुप है और इस ग्रुप में महिला अफसर भी जुड़ी हैं. ग्रुप में दस जून को किसी विषय पर विवाद चल रहा था. इसी दौरान एडमिन समेत कुछ लोगों ने भी अपने विचार रखे. जिसमें टीआर नाम के एक व्यक्ति ने महिला अफसर को गाली तक दे दी.

इस घटनाक्रम के बाद विवाद और बढ़ गया. लोगों ने शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. आखिर महिला अफसर ने टीआर नाम के व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दी और अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 504, 506 और 509 आईपीसी समेत 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.