जयपुर. राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला (Woman raped on pretext of marriage in Jaipur) सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता ने रविवार को सलीम अहमद नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को उसकी पत्नी की मौत की बात बताई थी.
भट्टा बस्ती थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि 36 वर्षीय पीड़िता चार वर्ष पहले एक कंपनी में काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सलीम अहमद नामक व्यक्ति से हुई. इस दौरान सलीम ने पीड़िता से उसकी पत्नी की मृत्यु होने की बात कही. उसने कहा कि उसकी दो छोटी बेटियां हैं, जिनका ख्याल रखने वाला कोई भी नहीं है. इसके बाद से आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और पीड़िता के घर पर ही रहने लगा. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. जिसके बाद आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया और समाज के लोगों के सामने शादी करने के बाद बच्चों की प्लानिंग करने की बात कही.
पढ़ें. शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने झांसा दे किया रेप, बच्चे की पैदाइश बाद शादी से इनकार
4 साल तक किया शोषण: पीड़िता ने बताया कि जब भी वो सलीम से शादी करने की बात कहती तो वो उसे (Jaipur Rape Case) जल्द शादी करने का आश्वासन देता था. पीड़िता ने कुछ दिनों पहले भी उस पर शादी करने का दबाव बनाया, जिस पर आरोपी अचानक गायब हो गया. कुछ दिन बाद आरोपी एक महिला के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और उसे अपनी पत्नी बताकर उसके साथ रहने की बात कही. जब पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी तो आरोपी ने उसे समाज में बदनाम करने की धमकी दी. जिस पर पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को सुनाई और रविवार को थाने पहुंच सलीम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.