ETV Bharat / city

छत पर कपड़े सुखाने गई महिला से पड़ोसी ने की अश्लीलता, विरोध करने पर पति को पीटा - Case Registered against Molester

अपने साथ हुई छेड़छाड़ की बात (Insane Man Molested woman on Terrace) पीड़िता ने अपने पति को सुनाई. जब पति ने आरोपी के फ्लैट पर जाकर उसकी हरकतों का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के पति के साथ ही मारपीट कर डाली. साथ ही आरोपी ने पीड़िता के पति से ये भी कहा कि वो उसकी पत्नी को पसंद करता है और उसे पाकर ही रहेगा. पीड़ित पक्ष ने मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

woman Molested by Neighbor on Terrace
छत पर कपड़े सुखाने गई महिला से पड़ोसी ने की अश्लीलता
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 11:31 AM IST

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में छत पर कपड़े सुखाने गई एक महिला के साथ पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ (Insane Man Molested woman on Terrace) की. इस संबंध में पीड़िता ने चित्रकूट थाने में पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने बताया कि 33 वर्षीय महिला सोमवार शाम को अपार्टमेंट की छत पर कपड़े सुखाने गई. तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी छत पर आ गया और योग करने के बहाने अपने कपड़े उतार कर महिला के सामने अश्लील हरकतें करने लगा. जब महिला ने युवक की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया तो आरोपी ने पीछे से आकर पीड़िता को कस कर पकड़ लिया और छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा ( woman Molested by Neighbor on Terrace In Jaipur ). पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी छत से नीचे अपने फ्लैट में चला गया.

पढ़ें- बेटी ने पिता पर 29 साल बाद लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

पति ने किया विरोध तो आरोपी ने कर डाली मारपीट: पीड़िता ने अपने फ्लैट में जाकर पति को आपबीती बताई और जब पति ने आरोपी के फ्लैट पर जाकर उसकी हरकतों का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के पति के साथ ही मारपीट कर डाली. साथ ही आरोपी ने पीड़िता के पति को यह भी कहा कि वह उसकी पत्नी को पसंद करता है और उसे पाकर ही रहेगा. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी (Molester Threatens husband Of Victim) भी दी. इसके बाद पीड़िता और उसके पति ने देर रात चित्रकूट थाने पहुंचकर पड़ोसी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. वहीं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज (Case Registered against Molester ) होने की भनक लगते ही आरोपी अपने फ्लैट से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में छत पर कपड़े सुखाने गई एक महिला के साथ पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ (Insane Man Molested woman on Terrace) की. इस संबंध में पीड़िता ने चित्रकूट थाने में पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने बताया कि 33 वर्षीय महिला सोमवार शाम को अपार्टमेंट की छत पर कपड़े सुखाने गई. तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी छत पर आ गया और योग करने के बहाने अपने कपड़े उतार कर महिला के सामने अश्लील हरकतें करने लगा. जब महिला ने युवक की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया तो आरोपी ने पीछे से आकर पीड़िता को कस कर पकड़ लिया और छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा ( woman Molested by Neighbor on Terrace In Jaipur ). पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी छत से नीचे अपने फ्लैट में चला गया.

पढ़ें- बेटी ने पिता पर 29 साल बाद लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

पति ने किया विरोध तो आरोपी ने कर डाली मारपीट: पीड़िता ने अपने फ्लैट में जाकर पति को आपबीती बताई और जब पति ने आरोपी के फ्लैट पर जाकर उसकी हरकतों का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के पति के साथ ही मारपीट कर डाली. साथ ही आरोपी ने पीड़िता के पति को यह भी कहा कि वह उसकी पत्नी को पसंद करता है और उसे पाकर ही रहेगा. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी (Molester Threatens husband Of Victim) भी दी. इसके बाद पीड़िता और उसके पति ने देर रात चित्रकूट थाने पहुंचकर पड़ोसी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. वहीं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज (Case Registered against Molester ) होने की भनक लगते ही आरोपी अपने फ्लैट से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.